सच्चा प्यार क्या है?नमूना

What Is True Love?

दिन 3 का 12

सच्चा प्रेम कभी बनाया नहीं जा सकता

सुसमाचार का केंद्र बिंदु सच्चा प्रेम है, और सुसमाचार से ही परमेश्वर के प्रेम का प्रगटीकरण होता है। प्रेम ही सुसमाचार का प्रथम कार्य है। केवल सुसमाचार के माध्यम से ही हम सच्चे प्रेम को प्राप्त कर पाते हैं। हमें सच्चे प्रेम को पहचानने की, उस का आनंद लेने, उसमें जीने और मसीह में सच्चा प्रेम देने कि क्षमता दी गई है।

यह सुसमाचार क्या है?
यह सुसमाचार एक ऐसा शुभ संदेश है, जिसमें किसी ने हमारे अपराधों का, जो हमने परमेश्वर के विरोध में किए हैं, उसका सारा दोष और दंड हमारे बदले अपने ऊपर ले लिया है। आखिर पाप का दंड क्या है? अधोलोक में की मृत्यु, परमेश्वर का प्रकोप, अनंतकाल की पीड़ा और परमेश्वर से अलगाव। केवल यीशु मसीह ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति है, जिसने हमारे पापों का दाम चुकाया, अपने कदम बढ़ाए, और हमारे स्थान पर खड़े होकर, हमारा सारा दंड जिसके हम योग्य थे, अपने ऊपर ले लिया। यीशु ने, जो की सिद्ध, निष्कलंक, संपूर्ण परमेश्वर और संपूर्ण मनुष्य है, अपने प्राणों को हमारे लिए दे दिया। वह जो पाप रहित था, उसने हमारे सारे पापों, सारे दुखों और सारी दुष्टता को अपने ऊपर ले लिया, और बदले में हमें अपनी पवित्रता, अपना चरित्र और अपनी धार्मिकता दे दी।

वह जिसने अपने जीवन को दे दिया, चाहता है कि आप भी इस प्रकार के प्रेम को जाने, ग्रहण करें, अनुभव करें, उसमें जिए और दूसरों को भी दे दे।

क्या आपने यह प्रेम प्राप्त किया है?
यदि आप निश्चित नहीं है, तो आइए हम आप को आमंत्रित करते हैं यह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे "https://thistlebendministries.box.com/s/xemxml3xl9k664ao5b6k" अर्थात " आपके उद्धार का शुभ समाचार "
यदि आप निश्चिंत हैं कि आपने परमेश्वर से क्षमा प्राप्त कर ली है और, मसीह और उसके प्रेम पर भरोसा रखते हैं, तो इससे पहले कि हम आगे बढ़े, हम चाहते हैं कि आप हमारे साथ अभी यह छोटी प्रार्थना करें:
" हे परमेश्वर मैं चाहता हूं कि आप मेरे कानों को खोलें कि आपके वचन को सुन सकूं, मेरी आंखों को खोलें कि मैं आपको और आपके सत्य को देख सकूं और मेरे हृदय को खोलें ताकि जो कुछ आप मुझे दिखाएं उस पर मैं मनन कर सकूं। मुझे आपके सच्ची प्रेम को समझने और प्राप्त करने में सहायता करें और, और जो कुछ आपने मेरे लिए किया है उसे समझने और आपके प्रेम में जी सकूं।
आमीन।"

परमेश्वर का प्रेम ही आपके लिए सर्वोत्तम प्रेम है। उसके प्रेम को जानना, ग्रहण करना और विश्वास लाना ही हमारे प्रभु यीशु मसीह के रिश्ते की बुनियाद है, यही सब कुछ है जो हम अपने-अपने जीवन में करते हैं। पल पल हमें उसके प्रेम में चलते रहना है।
दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

What Is True Love?

सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।

More

यह योजना हमें उपलब्ध कराने के लिए हम थिसलबेंड मिनिस्ट्री का शुक्रिया अदा करते हैं ! अधिक जानकारी के लिए कृप्या देखे: www.thistlebendministries.org