टेस्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग: एक सुरक्षा जांचनमूना
जब मेरे मित्र ने मुझसे पूछा कि परमेश्वर हम से इस कोविड-19के द्वारा क्या कहना चाहते हैं,उसके अगले दिन ही मैं एक ऐसे स्थान पर जाने वाला था जहां पर अभी तक इस नये विषाणु का प्रवेश नहीं हुआ था (मेरा मतलब है कि उसकी पुष्टि नहीं हुई थी)। मेरे लौटने तक,दुनिया की सूरत पूरी तरह से बदल चुकी थी। परमेश्वर ने मुझ पर दया की और दक्षिण अफ्रिका में विदेशी यात्रियों के लिए प्रतिबन्द लगने से पहले मुझे वहां से निकलने वाले अंतिम विमान में एक सीट खाली मिल गयी।
मेरी यात्रा के दौरान,मैं ने मसीही विश्वास से सम्बन्धित25मूल्यांकनों की एक सूची तैयार कीः जिसमें से कुछ मूल्यांकन धर्मशास्त्र,कुछ मनोविज्ञान और कुछ दर्शनशास्त्र से जुडे़ हुए थे। जिनमें से अधिकतर तीन“मूल्यांकनों”केअन्तर्गतआतेहैं-अर्थातपहिचान,परिपक्वता और सुरक्षा- जिन पर हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं।
मैं ने अपनी नोटबुक में भी लिखा हैः“मैंभीइसकेबीचमेंघिराहूं।मुझेनहींपताकिमैंइसविषाणुसेप्रभावितहूंयानहीं।वरनहमसभीइससेघिरेहुएहैंलेकिनहममेंसेकिसीकोभीयहनहींपताहैकि हम भी इस बीमारी के शिकार हो गये है या नहीं और अगर हो चुके हैं तो कितने दिनों से हम इस दशा में हैं।”
डलास में आगमन पर,यात्रियों का स्वागत करने के लिएCDCस्वास्थ्य कर्मचारी खड़े हुए थे। एक कार्यकर्ता ने मेरे हाथों से स्वास्थ्य घोषणा पत्र लेते हुए कहा,“आप उस देश से यात्रा करके आ रहे हैं जहां पर विषाणु फैल गया है और वह जोखिम से भरा है। बीमारी के लक्षणों पर नज़र रखना और तापमान को दिन में दो बार नापते रहना।”मैंनेवैसाहीकियाऔरसाथहीसाथमैंअपनी,अपने परिवार की,अपने दोस्तों की वरन सारे संसार की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने लगा।
संसार में जिस खराब परिस्थिति का हम सामना कर रहे हैं उसे हम प्रत्यक्ष तौर पर ठीक नहीं कर सकते हैं। लेकिन,परमेश्वर द्वारा प्रदान किये जाने वाले अद्भुत आत्मिक साधनों के द्वारा हम अपने भीतर पायी जाने वाली खराबी को सही कर सकते हैं। होने दें कि हमारी पहिचान परमेश्वर द्वारा हमारे बारे में कहे जाने वचनों पर आधारित होने पाए,हमारी परिपक्वता हमारे चारों ओर पायी जाने वाली परेशानियों द्वारा शुद्ध हो और परमेश्वर द्वारा प्रदान की जाने वाली हमारी सुरक्षा वर्तमान और सर्वदा के लिए पर्याप्त ठहरे।
डॉ. रमेश रिचर्ड की सेवाकाई के बारे में अधिक जानकारी के लिएhttps://rreach.org पर और जाएं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
तीन-भागों की श्रृंखला के अंतिम भाग में, डॉ रमेश रिचर्ड, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं,अंतिम "जांच" की चर्चा करते हैं, कि विपत्ति और व्यवधान एक विश्वासी को - एक "सुरक्षा जांच” प्रदान करते हैं । अंततः त्रिएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तिकरण के तहत हमें अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/