टेस्टिंग टेस्टिंग, टेस्टिंगः एक पहचान की जांच। नमूना
जब मैं किसी कार्यक्रम में बोलने के लिए खड़ा होता हूं,तो वहां का तकनीकी सहायक मुझसे ध्वनि यन्त्रों को परखने के लिए कहता है। इन दिनों में मैं,वहां जाकर बोलता हूं,"टेस्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग।"
वैश्विक आपदाओं का यह दौर मानव जाति के विश्वास की गहराई से परख कर रहा है। यह विशेष तौर पर हमारे हृदयों को परख रहा है। अफ्रिका में कोविड-19 के फैलने से पिछले सप्ताहन्त में बोट्सवाना पहुंचा। जैसे ही मेरे मेजबान से मेरी मुलाकातहई उसने मुझे तीन प्रश्न पूछेः"क्या यह अन्त का समय है?क्या यह परमेश्वर का न्याय है जो हम पर पड़ रहा है?परमेश्वर हम से क्या कह रहे और हमारे साथ क्या कर रहे हैं?
मैं परमेश्वर नहीं हूं,और मैं इतना लम्बा उत्तर नहीं जानता। लेकिन उसने अपने सत्य को अपने वचन में प्रगट किया है,और मैं उन बातों को बताना चाहता हूं जिससे आपको विश्राम, निश्चय और प्रोत्साहन मिले।
इस बाइबल योजना के दौरान,मैं चाहूंगा कि आप वचन को पढ़ें और वचनों का आनन्द उठाएं और उसके बाद में विचार करें कि आपके विश्वास की सच्चाईयां-आपको अपना विश्वास नहीं वरन मसीही विश्वास,त्रीएकपरमेश्वर पर विश्वास-अपने जीवन की परीक्षाओं का सामना करने तथा उनमें सफल होने में मदद करेगा। संकट के समय में और जब भविष्य अनिश्चित हो,त्रीएक परमेश्वर पर विश्वास करने वाला मसीही विश्वास आपको आत्मिक भरपूरी के साथ जीवन की परीक्षाओं को सामना करने का अवसर प्रदान करता है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
पांच दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, जो एक पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि किस प्रकार से परेशानियां और दुर्घटनाएं विश्वासियों की "पहचान की जांच" करती हैं। अन्ततः, त्रीएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तीकरण में जीवन व्यतीत करने की हमें आज़ादी है। यह 3 भागों में से पहला 1भाग है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/