टेस्टिंग टेस्टिंग, टेस्टिंगः एक पहचान की जांच। नमूना
हमारे त्रीएक परमेश्वर-पिता,पुत्र और पवित्र आत्मा ने-हमें एक नई पहचान दी है जो अल्प-कालीन या दीर्ध कालीन विपत्तियों से खत्म नहीं होती है। नीचे बताया गया है कैसेः
1- हम एक ऐसे प्रेमी पिता के बच्चे,वह परिवार का हिस्सा है जो हमें कभी अलग नहीं करता,फिर भले ही हम उसे छोड़कर दूर हो जाते हैं। वह हमारे बारे में सब कुछ जानने के बावजूद हमें चुनते हैं।
2- परमेश्वर हमारी शारीरिक बनावट,वास्तविक नुकसान,बूढ़ा होने के कारण या मृत्यु के कारण बचने का प्रयास नहीं करेगें (एक बाहरी मामला जो बहुतों के लिए महत्वपूर्ण हैं)। क्यों?क्योंकि हम उसकी सुन्दर दुल्हन के एक भाग हैं। वह अपनी कलीसिया को दागरहित बना रहें हैं ताकि वह उसे तेजस्वी दुल्हन के रूप में प्रस्तुत कर सकें।
3- सामाजिक स्वीकृति के विपरीत,परमेश्वर की स्वीकृति हमारी सफलता पर निर्भर नहीं करती है। परमेश्वर का पवित्र आत्मा अपने बच्चों को पूरी रीति से आशीषित करता है। जिन वरदानों को उसने हमें दूसरों की सेवा के लिए दिया है वे कभी निष्क्रिय नहीं होते हैं। जैसे जैसे हम जीवन और सेवा में फलदायी होने की कोशिश करते हैं वह हमें लगातार बुलाते और हमें तैयार करते हैं।
हमारे परमेश्वर-हमारी मूल पहिचान,हमें दूसरों की बेहतर ढंग से सेवा करने में मदद करते हैं।हमारी पहचान बनाने के बजाय,हमारी सवोएं संकट के समय में भी सक्रिय रहती हैं औरहमारी पहचान में से हीसेवकों के लिए खुले द्वार बन जाती हैं।
इस योजना के बारें में
पांच दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, जो एक पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि किस प्रकार से परेशानियां और दुर्घटनाएं विश्वासियों की "पहचान की जांच" करती हैं। अन्ततः, त्रीएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तीकरण में जीवन व्यतीत करने की हमें आज़ादी है। यह 3 भागों में से पहला 1भाग है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/