30 दिनों के चमत्कारनमूना

30 दिनों के चमत्कार

दिन 9 का 30

यीशु ने छत से उतारे गए लकवे के रोगी को चंगा किया

यह उन चार पुरुषों की एक सच्ची घटना है, जिनके विश्वास ने यीशु को प्रेरित किया कि वह उनके लकवाग्रस्त मित्र को चंगा करें। यह देखकर आश्चर्य होता है कि उन्होंने अपने मित्र को यीशु के सामने लाने के लिए कितनी रचनात्मकता और बुद्धिमानी दिखाई। इसमें एक विशेष तत्परता है जो वे प्रदर्शित करते हैं, घर की छत को खोलकर उसे उसके बिस्तर के साथ यीशु के सामने उतारा जाता है।

क्या आप भी उस छत खोलने वाली टोली का हिस्सा हैं? ऐसे व्यक्ति हैं जो उन लोगों को उठा लाते हैं, जो अपनी कठिन परिस्थितियों के कारण स्वयं को नहीं उठा सकते हैं और उन्हें यीशु के पास ले आते हैं? आपकी दृढ़ मध्यस्थता, उन मित्रों के लिए बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है, जो सफलता, चमत्कार, चंगाई या सहायता की आवश्यकता में हैं। कई बार जीवन हमें निराशा और हताशा में घुटनों के बल गिरा देता है, जहाँ प्रार्थना करना एक दूर का सपना लगने लगता है। ऐसे समय में प्रार्थना करने वाले मित्रों का होना बहुत सहायक होता है जो आपको सहारा देते हैं और आपके निवेदनों को साहस और तत्परता के साथ परमेश्वर के सामने प्रस्तुत करते हैं।

क्या आपके पास ऐसे प्रार्थना करने वाले मित्रों का एक समूह है जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं कि वे आपको परमेश्वर के सिंहासन तक पहुँचाएँगे जब आप स्वयं को उठाने में असमर्थ हों? यह अच्छा है कि आप परमेश्वर से ऐसे विश्वसनीय मित्रों की आशीष पाने के लिए प्रार्थना करें जो हर परिस्थिति में आपके साथ चलने को तैयार हों।

दूसरों के लिए आपकी निःस्वार्थ प्रार्थनाएँ आपके स्वर्गीय पिता को प्रसन्न करती हैं। वह आपके हर शब्द को सुनता है, आपके हर आँसू को देखता है और जब आप पुकारते हैं तो उत्तर देता है, क्योंकि वह आपके विश्वास से प्रसन्न होता है।

इस योजना के बारें में

30 दिनों के चमत्कार

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in