30 दिनों के चमत्कारनमूना

सूबेदार के सेवक को चंगा करना
सूबेदार यहूदी नहीं था, फिर भी वह यीशु की सामर्थ्य और अधिकार को समझता था। रोमी संसार में दर्जे और हैसियत का क्रम ही सब कुछ था। सत्ता की संरचना हर चीज़ और हर किसी को उसके उचित स्थान पर रखती थी। यह सूबेदार, जो स्वयं उस पदानुक्रम का हिस्सा था, जानता था कि ऊँचे पदों पर बैठे अगुवों के पास कैसी प्रभावशाली शक्ति होती है। इसी कारण उसने यीशु को यह स्वतंत्रता दी कि वह अपने आप को थकाकर, उसके घर तक न आए, परन्तु केवल वचन कह दे और उसके सेवक को दूर से ही चंगा कर दे। उसने यह समझ लिया था कि इस ईश्वरीय सामर्थ्य रखने वाले रब्बी के साथ कोई धार्मिक आयोजन करने के बजाय, वह सीधे उससे प्रार्थना कर सकता है कि वह अपनी अद्भुत चमत्कारिक सामर्थ्य को उसके सेवक की ओर भेज दे।
अक्सर ऐसा होता है,कि हम जो यीशु को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, उसके साथ हमारी मुलाकात को धार्मिक मानसिकता और कर्मकाण्ड में बाँध देते हैं, जबकि वास्तविकता में वह हमारी समझ से कहीं अधिक निकट है और जितना हमने जाना है उससे कहीं अधिक वास्तविक है! वह केवल औपचारिक, सार्वजनिक सभाओं में ही नहीं मिलता है, परन्तु हमारे जीवन की सामान्य बातों में भी हमारे साथ होता है। कई बार हम उससे मिलने के लिए एक आदर्श, सोशल मीडिया के अनुकूल माहौल तैयार करने का प्रयास करते हैं, जबकि हम उसकी उपस्थिति में बने रहने के लिए उसे अपने सामान्य और बिना रोक-टोक के दिन के प्रत्येक क्षण में आमंत्रित कर सकते हैं। सूबेदार ने शायद यीशु की चमत्कारी सामर्थ्य के बारे में अपने कर्मचारियों से सुना होगा और इसीलिए विश्वास किया कि वह उसके सेवक को चंगा कर सकता है। वह कहता है कि वह उसे अपने घर में आमंत्रित करने के योग्य महसूस नहीं करता है, जो हमें दिखाता है कि उसे एहसास था कि यीशु वास्तव में कौन था और यीशु की महिमा और सर्वोच्चता की तुलना में, उसकी उपाधियाँ या सम्मान तुच्छ थे। यीशु उसके विश्वास की प्रशंसा करता है और उसके सेवक को वहीं से चंगा करता है जहाँ वह था! क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है - एक अन्यजाति के विश्वास ने यीशु का ध्यान आकर्षित किया और उसे उसके पक्ष में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। क्या यह आपको प्रेरित करता है कि आप यीशु को उसके वचन और लोगों के जीवन में उसके कार्य के माध्यम से और अधिक जानें? जब आप उसे जान लेते हैं तो आप उस पर भरोसा करने से स्वयं को नहीं रोक पाते हैं कि वह आपके जीवन में असंभव कार्य करे।
इस योजना के बारें में

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in