30 दिनों के चमत्कारनमूना

कोढ़ी व्यक्ति को चंगा करना
कल्पना कीजिए: जितनी देर आप सोच सकते हैं, आप एक सामाजिक रूप से बहिष्कृत व्यक्ति के रूप में रहे हैं। आप कई अन्य लोगों के साथ एक कोढ़ी बस्ती में रहते हैं जिन्हें उनकी बीमारी के कारण बहिष्कृत कर दिया गया है। आपने एक व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान खो दी है और आपको ढके रहना पड़ता है और “अशुद्ध, अशुद्ध” चिल्लाना पड़ता है जिससे कि अन्य लोग आपके पास न आएँ।
यही उस व्यक्ति की दुर्दशा थी जो यीशु से मिला और उससे पूछा कि क्या वह उसे शुद्ध कर सकता है। यीशु ने केवल यह नहीं कहा कि वह शुद्ध कर सकता है परन्तु उसे छूकर उस दूरी को भी समाप्त किया। दो शब्दों में “शुद्ध हो जा” कहकर यीशु ने उसे चंगा किया और उसे याजक के पास धन्यवाद स्वरूप भेंट चढ़ाने के लिए भेजा कि वह गवाही दे। केवल यीशु ही ऐसा चमत्कार कर सकता है जो किसी की पहचान और सामाजिक प्रतिष्ठा को एक मिनट में बदल दे और जो बहाली वह लाता है, उसके लिए वह हम से केवल एक ही चीज़ की अपेक्षा करता है- देख रहे संसार के लिए एक गवाही बनना।
शायद आपने भी कभी अपनी परिस्थितियों या किसी बीमारी के कारण स्वयं को बहिष्कृत महसूस किया हो। जब आप यीशु पर अपना भरोसा रखते हैं, तो वह आपको अपना कहता है। आपकी पहचान बाहरी व्यक्ति से अंदरूनी व्यक्ति में बदल जाती है। उससे भी बढ़कर, आप अब परमेश्वर के संतान बन जाते हैं। आपका पिता आप पर गर्व करता है और आपको अपने पुत्र यीशु के राज्य में प्रवेश कराता है, जहाँ आप राज्य की सभी चीज़ों के उत्तराधिकारी होते हैं। क्या अद्भुत बदलाव है! यह सब इसलिए हुआ क्योंकि आपने अवसर को पाकर यीशु से पूछा कि क्या वह आपको पाप से शुद्ध कर सकता है। जब आप बचाए गए तो सब कुछ बदल गया। अब आप जाकर सारे संसार के सामने गवाही दे सकते हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in