30 दिनों के चमत्कारनमूना

पहली बार मछलियों का चमत्कारिक रूप से पकड़ा जाना
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि शमौन पतरस जैसा अनुभवी मछुआरा अपने ही काम के विषय में यीशु से सीख रहा है, जो पेशे से बढ़ई था? किन्तु पतरस का बचाव यही है कि यीशु तब भी, और आज भी, संसार का सृष्टिकर्ता और पालनकर्ता है। जिसने अपने वचन से संसार की सृष्टि की, उसके लिए यह अत्यंत सरल था कि वह मछलियों के एक झुंड को पतरस की नाव के पास भेजे और उन्हें उसके जाल में भर दे। यदि आप विश्वास करते हैं कि परमेश्वर के लिए कुछ भी कठिन नहीं है, और उसके साथ सब कुछ संभव है, तो आप स्वयं को ऐसे अद्भुत चमत्कार के लिए तैयार करते हैं। हो सकता है कि आप अपनी क्षमता और विशेषज्ञता के आधार पर काम कर रहे हों, परन्तु क्या उसमें परमेश्वर के स्पर्श के लिए जगह है?
यीशु आप से भी बेहतर वह काम कर सकता है जिसके लिए आपने अध्ययन किया है। यीशु आप से कहीं अधिक कुशलता के साथ वह काम सकता है जिसके लिए आपने प्रशिक्षण लिया है। क्या यह आपको प्रोत्साहित करता है या आपको निरर्थक महसूस कराता है? मुझे आशा है कि यह जानकर आपको खुशी होगी कि परमेश्वर ने जो कार्य आपको सौंपा है, उसे पूरा करने में वह असीम रूप से अधिक सक्षम है। हमें इसका प्रतिउत्तर कैसे देना चाहिए? सबसे पहले, हम परमेश्वर को अपने काम में प्रभावी ढंग से आमंत्रित कर सकते हैं और उसे मार्गदर्शन करने की अनुमति दे सकते हैं। हम अपने व्यवसाय में उससे सलाह ले सकते हैं और उसे अपने वरिष्ठ सहयोगी के रूप में शामिल कर सकते हैं। हम अपने अध्ययन में उससे जुड़ सकते हैं क्योंकि वह बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है। जब आप परमेश्वर को अपने कार्य में शामिल करते हैं तो अलौकिकता को प्रकट होते हुए देखें और साथ हे यह भी देखें कि वह आप पर कैसे चमत्कारिक आशीष और अनुग्रह बरसाता है।
इस योजना के बारें में

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in