1
यूहन्ना 9:4
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
जिसने मुझे भेजा है, हमें उसके काम दिन ही दिन में करना अवश्य है; वह रात आनेवाली है जिसमें कोई काम नहीं कर सकता।
Konpare
Eksplore यूहन्ना 9:4
2
यूहन्ना 9:5
जब तक मैं जगत में हूँ, तब तक जगत की ज्योति हूँ।”
Eksplore यूहन्ना 9:5
3
यूहन्ना 9:2-3
उसके चेलों ने उससे पूछा, “हे रब्बी, किसने पाप किया था कि यह अंधा जन्मा, इस मनुष्य ने या इसके माता–पिता ने?” यीशु ने उत्तर दिया, “न तो इसने पाप किया था, न इसके माता–पिता ने; परन्तु यह इसलिये हुआ कि परमेश्वर के काम उसमें प्रगट हों।
Eksplore यूहन्ना 9:2-3
4
यूहन्ना 9:39
तब यीशु ने कहा, “मैं इस जगत में न्याय के लिये आया हूँ, ताकि जो नहीं देखते वे देखें, और जो देखते हैं वे अंधे हो जाएँ।”
Eksplore यूहन्ना 9:39
Akèy
Bib
Plan yo
Videyo