1
यूहन्ना 11:25-26
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
यीशु ने उससे कहा, “पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूँ, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तो भी जीएगा। और जो कोई जीवित है, और मुझ पर विश्वास करता है, वह अनन्तकाल तक न मरेगा। क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?”
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:25-26
2
यूहन्ना 11:40
यीशु ने उससे कहा, “क्या मैंने तुझ से न कहा था कि यदि तू विश्वास करेगी, तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी।”
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:40
3
यूहन्ना 11:35
यीशु रोया।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:35
4
यूहन्ना 11:4
यह सुनकर यीशु ने कहा, “यह बीमारी मृत्यु की नहीं, परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो।”
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:4
5
यूहन्ना 11:43-44
यह कहकर उसने बड़े शब्द से पुकारा, “हे लाज़र, निकल आ!” जो मर गया था, वह कफन से हाथ पाँव बंधे हुए निकल आया और उसका मुँह अँगोछे से लिपटा हुआ था। यीशु ने उनसे कहा, “उसे खोलकर जाने दो।”
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:43-44
6
यूहन्ना 11:38
यीशु मन में फिर बहुत ही उदास होकर कब्र पर आया, वह एक गुफा थी, और एक पत्थर उस पर धरा था।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:38
7
यूहन्ना 11:11
उसने ये बातें कहीं, और इसके बाद उनसे कहने लगा, “हमारा मित्र लाज़र सो गया है, परन्तु मैं उसे जगाने जाता हूँ।”
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 11:11
होम
बाइबल
योजनाहरू
भिडियोहरू