1
यूहन्ना 12:26
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
यदि कोई मेरी सेवा करे, तो मेरे पीछे हो ले; और जहाँ मैं हूँ वहाँ मेरा सेवक भी होगा; यदि कोई मेरी सेवा करे, तो पिता उसका आदर करेगा।
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:26
2
यूहन्ना 12:25
जो अपने प्राण को प्रिय जानता है, वह उसे खो देता है; और जो इस जगत में अपने प्राण को अप्रिय जानता है; वह अनन्त जीवन के लिये उसकी रक्षा करेगा।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:25
3
यूहन्ना 12:24
मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, कि जब तक गेहूँ का दाना भूमि में पड़कर मर नहीं जाता, वह अकेला रहता है परन्तु जब मर जाता है, तो बहुत फल लाता है।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:24
4
यूहन्ना 12:46
मैं जगत में ज्योति होकर आया हूँ ताकि जो कोई मुझ पर विश्वास करे, वह अंधकार में न रहे।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:46
5
यूहन्ना 12:47
यदि कोई मेरी बातें सुनकर न माने, तो मैं उसे दोषी नहीं ठहराता, क्योंकि मैं जगत को दोषी ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का उद्धार करने के लिये आया हूँ।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:47
6
यूहन्ना 12:3
तब मरियम ने जटामासी का आधा सेर बहुमूल्य इत्र लेकर यीशु के पाँवों पर डाला, और अपने बालों से उसके पाँव पोंछे, और इत्र की सुगन्ध से घर सुगन्धित हो गया।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:3
7
यूहन्ना 12:13
उन्होंने खजूर की डालियाँ लीं, और उससे भेंट करने को निकले, और पुकारने लगे, “होशाना! धन्य इस्राएल का राजा, जो प्रभु के नाम से आता है।” (भज. 118:25,26)
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:13
8
यूहन्ना 12:23
इस पर यीशु ने उनसे कहा, “वह समय आ गया है, कि मनुष्य के पुत्र कि महिमा हो।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 12:23
होम
बाइबल
योजनाहरू
भिडियोहरू