एक वर्ष 2019 में बाइबलनमूना

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दिन 59 का 365

दया में धनवान

व्यक्ति एक सफल कलाकार के द्वारा अपनी तस्वींर बनवा रहा था। जब तस्वींर बन चुकी, तब इसे दिखाया गया। वह व्यक्ति उसे देखकर बहुत दुखी हो गया। जब उससे पूछा गया कि क्या उसे यह पंसद आया, उसने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता है कि यह मेरे साथ न्याय करता है।' इसके जवाब में कलाकार ने कहा, 'श्रीमान, आपको न्याय की नहीं, बल्कि दया की आवश्यकता है!' 

सभी को न्याय से अधिक दया की आवश्यकता है। 'परमेश्वर की दया' का विषय  पूरी बाईबल में दिखाई देता है। परमेश्वर 'दया का धनी' है (इफिसियों 2:4)। ग्रीक शब्द 'एलोस' का अर्थ है 'दया, करुणा, तरस।' परमेश्वर की दया आपके लिए उपलब्ध है। आज के हमारे लेखांश में हम लोगों के कुछ उदाहरण को देखते हैं जिन्होंने परमेश्वर की दया को ग्रहण किया था।

भजन संहिता 27:7-14

संघर्ष

 

अंतर नहीं पड़ता है कि आप अपने जीवन में किन संघर्षों का सामना कर रहे हैं, परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं को पकड़े रहिये। परमेश्वर की भलाई को देखने की आशा कीजिए, ना केवल स्वर्ग में जब आप  जाऍंगे, किंतु यहाँ पर आपके जीवन की साधारण गतिविधीयों में भी (उस भूमि में जहाँ हम रहते हैं,व.13)।

परमेश्वर से कहते हैं, 'मुझ पर दया करें' (व.7ब)। झूठा आरोप लगाया जाना एक भयानक अनुभव है। दाऊद 'विरोधियों'(व.11ब) और 'झूठे गवाह' (व.12ब) का सामना करते हैं। इस दर्द भरे अनुभव से गुजरते हुए वह परमेश्वर से दया को माँगते हैं, और सभी आरोपों के बीच में वह कह पाते हैं, 'मैं इस बात के प्रति निर्भीक हूँ मैं जीवतों के शहर में परमेश्वर की भलाई को देखूंगा' (व.13)।

के पास ऐसी निर्भीकता है क्योंकि वे जानते हैं कि परमेश्वर उनके उद्धारकर्ता (व.9ब) और सिद्ध पिता हैं। 'चाहे मेरे माता-पिता मुझे भूल जाएँ, तब भी परमेश्वर मुझे ग्रहण करेंगे' (व.10)।

बहुत से लोग अपने माता-पिता से प्रेम न ग्रहण करने के कारण संघर्ष उठाते हैं। किंतु आपके माता-पिता के साथ आपका संबंध चाहे जो भी हो, फिर भी आप चित्र बनाना शुरु कर सकते हैं कि सिद्ध माता-पिता के साथ संबंध किस तरह दिखाई देता है।

ऐसे माता-पिता हैं। उनकी वफादारी पर प्रश्न नहीं लगाया जा सकता है। उनकी उदारता सिद्ध है। उनका स्नेह सौम्य और प्रेमी है। उनकी उपस्थिति स्थायी है। उन्होंने आपको बिना किसी शर्त के ग्रहण किया है। उनकी बातचीत आपको उठाती है और आपके सर्वश्रेष्ठ फायदे के लिए होती है। उनका अधिकार सही और सच्चा है।

दाऊद लिखते हैं कि 'परमेश्वर मुझे ग्रहण करेंगे' (व.10ब), तब वह सिद्ध माता-पिता की विशेषताओं के बारे में सोच रहे हैं।

आपको निराश नहीं करेंगे, विशेष रूप से तब जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं। पृथ्वी पर  कुछ माता-पिता केवल तभी प्रेम और सुरक्षा प्रदान करते हैं, जब वे महसूस करते हैं कि उनके बच्चे इसके लायक हैं। परमेश्वर ऐसे नहीं हैं। अद्भुत सच्चाई यह है कि हमारे पिता दयावान हैं और हमें प्रेम और सुरक्षा देते हैं, यहाँ तक कि तब जब हम इसके लायक नहीं होते हैं।

, जब मैं पुकारुँ तब मेरी आवाज सुनें; मुझ पर दया करें और मुझे उत्तर दें। मेरा हृदय आपके विषय में कहता है, 'उनके चेहरे को खोजिए!' परमेश्वर, मैं आपके चेहरे को खोजूँगा.. परमेश्वर मुझे अपने रास्ते को सिखाईये' (वव.7-8,11)

मरकुस 10:13-31

बच्चे

 

एक समाज में जहाँ 'छोटे बच्चों' (व.13) को ज्यादा सम्मान नहीं दिया जाता है, वहीं यीशु उन पर दया करते हैं (वव.13-16)। उन्होंने कहा, 'परमेश्वर का राज्य ऐंसो का ही है' (व.14ब)। उन्होंने बच्चो को 'अपनी बाँहों में' लिया, उन पर अपने हाथ रखें और उन्हें आशीष दी' (व.16)। हमें अवश्य ही सुनिश्चित करना है कि एक चर्च समुदाय के रूप में हम बच्चों को वही प्रेम, सुरक्षा और प्राथमिकता देते हैं जो यीशु ने उन्हें दिया – समय, ऊर्जा और स्त्रोतों के रूप में।

में, यीशु हमें बताते हैं, हम चाहें जो भी हो, हमारी उम्र चाहे कितनी भी हो, जब परमेश्वर के राज्य का एक भाग बनने की बात आती है तब हम सभी को बच्चों से सीखने की जरुरत हैः 'मैं आपसे सच कहता हूँ, जो कोई एक बालक की तरह परमेश्वर के राज्य को ग्रहण नहीं करेगा, वह इसमें प्रवेश नहीं कर पायेगा।' (व.15)

नहीं कह रहे हैं कि हम हर पहलू में बच्चों की तरह बन जाएं। हमें हर बच्चों जैसी शरारतों को नही अपनाना है या हमारे कामों के प्रति लापरवाह नहीं बनना है। लेकिन बच्चों की तरह, हमें खुला और ग्रहणशील बनना है, हमारी भावनाओं के प्रति ईमानदार होना है -यह पहचानते हुए कि हम कितने कमजोर और असुरक्षित हैं और हमें कितनी ज्यादा दूसरों की जरुरत है। बच्चों की तरह क्षमा करने में शीघ्र बनें और भरोसा करने में शीघ्र बनें।

रूप से बच्चें जोशीले, सराहने वाले और उत्साहित होते हैं जब उन्हें उपहार दिए जाते हैं। जब परमेश्वर के राज्य की बात आती है, हमें ऐसा ही बनना है – हमें यीशु के उपहार पर निर्भर रहना है और एक उपहार के रूप में इसे ग्रहण करने के लिए तैयार रहना है जिसके हम लायक नहीं है, लेकिन यीशु ने दया करके हमें दिया है।

, मेरी सहायता कीजिए कि मैं बच्चों से सीख सकूं, सहीं तरीकों में उनकी तरह बन सकूं और उन्हें वही प्राथमिकता दे सकूं जो आप उन्हें देते हैं।

 

एक अमीर युवा को 'गरीबों को देने' के लिए कहते हैं (व.21ब)। निश्चित ही यह केवल उस युवा के लाभ के लिए नहीं था लेकिन इसलिए कि यीशु के जीवन और सेवकाई में गरीब लोग ऊंची प्राथमिकता रखते थे।

, मेरी सहायता कीजिए कि गरीबों से वैसा ही प्रेम और दया कर सकूं जैसा कि आप उनसे करते हैं।

 

की करुणा ना केवल गरीबों तक पहुँची किंतु अमीरों तक भी। यीशु ने इस अमीर युवक को देखा और 'उससे प्रेम किया' (व.21अ)। अमीर का परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना कठिन बात है (वव.24-25)।

लोग और अमीर देश कभी-कभी सुसमाचार को रोकते हैं। धन अक्खड़पन और गलत प्रकार की आत्म-निर्भरता को ला सकता है। फिर भी यीशु कहते हैं कि अमीर का उद्धार पाना कठिन बात हैः 'परमेश्वर के लिए सबकुछ संभव है' (व.27)।

, आपका धन्यवाद क्योंकि आप बहुत दयावान हैं – ना केवल गरीबों के लिए किंतु अमीरों के लिए भी।

सहने वाले

कहते हैं कि उनके सभी अनुयायी सताये जाएँगे (व.30)। हममें से कुछ के लिए 'सताव' बहुत ही कम और तुच्छ बात है। शायद से लोग आप पर हॅंसे, आपका विरोध करें। किंतु, विश्व भर में लाखों मसीहो के लिए सताव बहुत ही वास्तविक और भौतिक है।

यीशु के पीछे चलने की कीमत है – सताव। हमेशा यीशु के पीछे चलने के लिए दाम चुकाना पड़ेगा। हो सकता है कि हम अपने मित्रों को खो दें या यीशु हमें एक स्थिति या एक संबंध को छोड़ने के लिए कहें। किंतु यह कीमत आशीष में लिपटे हुए आती है – इसी जीवन में हम सौ गुना पाते हैं (वव.29-30), 'और फिर अनंत जीवन का बोनस!' (व.30 एम.एस.जी.)। परमेश्वर सताए गए लोगो के प्रति दयावान रहेंगे।

, आपका धन्यवाद उन लोगों के साहस, उदाहरण और उत्साह के लिए जो आपके लिए सच्ची कठिनाई को सहते हैं। चाहे जो कीमत क्यों न चुकानी पड़े, मुझे आपके पीछे आने की निर्भीकता दीजिए।

लैव्यव्यवस्था 4:1-5:13

दोषी

सभी ने पाप किया है (याकूब 2:10)। इस लेखांश में शब्द 'दोष' बार-बार दिखाई देता है (लैव्यव्यवस्था 4:3,13,22,27;5:2,3,4,5)। पाप के लिए एक दंड है (5:5-6)। पौलुस प्रेरित हमें बताते हैं कि पाप का दंड मृत्यु है (रोमियो 6:23)।

लेखांश में बताए गए बलिदान लोगों को यीशु के एक सिद्ध बलिदान के लिए तैयार कर रहे थे, जो आपके लिए और मेरे लिए (दोषी) मरा, ताकि हम परमेश्वर की दया को ग्रहण करें।

ने आपके पापों के लिए प्रायश्चित्त किया

पाप से पश्चाताप के बिना क्षमा नहीं मिलती है (लैव्यव्यवस्था 4:31,35; 5:10,13)। पश्चाताप की एक परिभाषा है 'गलती या हानि को सुधारने के लिए किया गया कार्य जो दो लोगों को एक साथ लाती है' – इसलिए शब्द 'पश्चाताप'। आखिरकार, यह केवल यीशु हैं जिसने हमारे पापों के लिए सिद्ध पश्चाताप किया (इब्रानियों2:17)।

के लिए एक बलिदान के रूप में यीशु are मरे

हमने यहाँ पर 'पाप बलिदान' के बलिदान करने के सिस्टम के विस्तृत विवरण को पढ़ा (लैव्यव्यवस्था 4:3,29,33,34;5:9,11,12), आपके और मेरे पापों के लिए 'पश्चाताप के बलिदान' के रूप में यीशु मर गए (रोमियों 3:25) ।

सिद्ध बलिदान थे

बलिदान में 'कोई खराबी' नहीं होनी चाहिए थी (लैव्यव्यवस्था 4:3,28,32)। यह केवल यीशु थे जो सिद्ध बलिदान बन सकते थे (इब्रानियों 5:9)।

परमेश्वर के मेमने हैं

एक पाप बलिदान के रूप में एक मेमने को लाया गया था (लैव्यव्यवस्था 4:32)। दोषी व्यक्ति को इसके सिर पर अपने हाथों को रखना होता था। पाप को हटाने के लिए एक पाप बलिदान के रूप में मेमने को मरना पड़ा। यीशु 'परमेश्वर के मेमने हैं, जो विश्व के पापों को ले लेते हैं!' (यूहन्ना 1:29)।

का लहू आपके लिए बहाया गया

याजक को 'पाप बलिदान में से थोड़ा लहू लेकर...बाकि लहू बहा देना पड़ता था' (लैव्यव्यवस्था 4:34)। लहू जानवर के जीवन को दर्शाता था (17:11)। लहू का ऊंडेला जाना इस तथ्य का प्रतीक था कि जानवर मर चुका था। यह उस व्यक्ति के बदले किया जाता था जो बलिदान कर रहा था। यीशु का लहू आपके लिए और मेरे लिए बहाया गया (मत्ती 26:28)।

ने सभी के लिए परमेश्वर की दया को उपलब्ध किया है

शब्द 'क्षमा' और 'क्षमा किए गए' यें शब्द बार-बार दिखाई देते हैं (लैव्यव्यवस्था 4:20,26,31,35;5:10,13)। 'बिना लहू बहाए पापों की क्षमा नहीं' (इब्रानियों 9:22)। यीशु के लहू के द्वारा, पापों की क्षमा संभव है (इफिसियो 1:7)। परिणामस्वरूप, परमेश्वर की दया आपके लिए और मेरे लिए उपलब्ध है।

, आपका बहुत धन्यवाद क्योंकि अब मुझे दया और क्षमा को प्राप्त करने के लिए इन विस्तृत प्रक्रियाओं से गुजरने की आवश्यकता नहीं है। आपका धन्यवाद क्योंकि यीशु के द्वारा मेरे लिए पूर्ण क्षमा उपलब्ध है। आपका धन्यवाद क्योंकि मेरे लिए आपके महान प्रेम में, आप 'दया के धनी' हैं (2:4)।

Pippa Adds

पीपा विज्ञापन

 

4:1-5:13

प्यारे, वे सभी बलिदान। क्षमा किए जाने का कितना अस्तव्यस्त, जटिल तरीका। यह बहुत ही अद्भुत है कि हम शांत रूप से और दीनता के साथ यीशु के पास जा सकते हैं, और क्षमा मॉंग सकते हैं और हमारे सभी पापों से शुद्ध हो सकते हैं। यह कितना अद्भुत है!

References

नोट्स:

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है। 

 

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

 

जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

 

दिन 58दिन 60

इस योजना के बारें में

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दुनिया भर में 20 लाख से अधिक अनुमानित प्रयोक्ताओं के साथ, Bible in One Year, एक प्रमुख दैनिक बाइबल पठन की योजना है। प्रत्येक दिन आपको, एक प्साल्म या नीतिवचन पाठ, एक न्यूटेस्टामेंट पाठ और एक ओल्ड टेस्टामेंट पाठ प्राप्त होगा। फिर निकी और पिप्पा गंबेल, अंतर्दृष्टिपूर्ण कमेंटरी प्रदान करते हैं, जो कि बाइबल के साथ-साथ पाठों के बारे में ताज़ा समझ प्रदान करने के लिएपढ़े या सुने जाने के लिए है। निकी लंदन में HTB चर्च के पादरी और Alpha के अग्रदूत हैं।

More

अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।.हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibleinoneyear.org/