निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबलनमूना

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल

दिन 13 का 365

गति तेज करने के लिए तीन कुँजियाँ

कुछ साल पहले, मैं और पीपा को समरसेट में एक संगोष्ठी में बोलने के लिए कहा गया, जो कि दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में है. लंडन से वहाँ तक जाने में तीन घंटे लगने चाहिये थे. हालाँकि, यह सच में एक गरम दिन था और हमारे आगे एक भूँसे से भरे वैगन में आग लग गई और यह पूरे मार्ग पर फैल गया, इसके परिणाम स्वरूप मार्ग का कुछ हिस्सा पिघल गया था. हम फंस गए थे, पाँच घंटों तक लगभग रूके हुए थे. अंत में हमें बड़ी राहत मिली जब हमारे आगे बढ़ने यानि गति तेज करने का समय आया. 

 

हमारे व्यक्तिगत जीवन में, चर्च जीवन में और सेविकाई में भी ऐसा समय आता है जब हमें लगता है कि हम फंस गए हैं और आगे नहीं बढ़ पाते. जबकि किसी और समय में, मार्ग खुलता हुआ नजर आता है और ‘यह समय आगे बढ़ने का’ होता है.  

 

स्पष्ट रूप से, फोर्मूला 1 रेसिंग ड्राइवर्स को असाधारण रूप से स्वस्थ्य और शारीरिक रूप से मजबूत होना पड़ता है क्योंकि रेस के दौरान उनके शरीर में जोर से बल लगता है. हमारे आज के पद्यांशों में, हम देखते हैं गति तेज करने के लिए हम तीन कुँजीयों को देखते हैं जो कि रोमांचक और चुनौतीपूर्ण हैं.   

भजन संहिता 9:1-6

विरोध को स्वीकारें

गति में वृद्धि होने के कारण विरोध में बढ़ोतरी हो सकती है. आपका प्रोफाइल जितना ऊँचा होगा, आप उतनी ही ज्यादा आलोचना स्वीकार कर सकते हैं. परमेश्वर के लोगों ने हमेशा विरोध का सामना किया है. दाऊद ने अनेक ‘शत्रुओं’ का सामना किया था (भजन संहिता 9:3-6). विरोधी और शत्रु अत्यंत दु:खदायी और संकटमय होते हैं. फिर भी, मसीह में आप से वायदा किया गया है कि अंत में आप विजयी होंगे.   

 

हम आज के लिए दिये गए भजन संहिता में इसका पूर्वानुभव देखते हैं. दाऊद ने विजय के लिए स्तुती की: ‘हे यहोवा परमेश्वर मैं अपने पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूंगा; मैं तेरे सब आश्चर्य कर्मों का वर्णन करूंगा।  मैं तेरे कारण आनन्दित और प्रफुल्लित होऊंगा, हे परमप्रधान, मैं तेरे नाम का भजन गाऊंगा॥ जब मेरे शत्रु पीछे हटते हैं, ’ (वव.1-3).

 

हम सब शत्रु के संसार में रहते हैं. यीशु ने हमें चिताया है कि, ‘यह मत सोचो कि मैं तुम्हें एक सुखद जीवन देने आया हूँ’ (मत्ती 10:34, एमएसजी). यीशु कहते हैं, ‘विरोध से अचंभित न होना.’ मेलमिलाप करानेवाले और शांति लानेवाले बनो (5:9,38-48). आपको प्रतिशोध का अंत करने के लिए बुलाया गया है. तब भी, उनकी ओर से भी विरोध आ सकता है जो आपके करीब हैं (10:34-36).   

 

आजकल दुनिया में यीशु को मानने वाले लाखों लोग शारीरिक सताव का सामना कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे विश्वास करते हैं. कुछ लोग सरकार से राष्ट्रीय या स्थानीय स्तर पर विरोध, दबाव, पक्षपात का सामना करते हैं.  

 

आप अपने जीवन में इस तरह के विरोध का सामना शायद ना करें, लेकिन आपको किसी विरोध की अपेक्षा करना जरूरी है – चाहें विरोधी मीडिया से, दोस्तों से या फिर परिवार से, जो आपके विश्वास को नहीं जानते, या अपने सहयोगियों से जो उसके साथ असहमत हैं जिसके लिए आप खड़े हैं. 

 

प्रभु, विरोध के समय में, मैं अपने पूरे दिल से आपकी स्तुती करूँगा. मैं आपके आश्चर्य के कामों का वर्णन करूँगा. और मैं आपमें प्रसन्न और आनंदित रहूँगा (भजन संहिता 9:1-2अ).

मत्ती 10:32-11:15

त्याग करें

 

यीशु अपने शिष्यों को बुलाते हैं जो उनकी खातिर सबकुछ त्यागने के लिए तैयार हैं: ‘जो माता या पिता को मुझ से अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं और जो बेटा या बेटी को मुझ से अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं’ (10:37). यीशु के लिए आपका प्यार उससे बढ़कर होना चाहिये जो आपके सबसे करीब लोगों के लिए है. 

 

यीशु आगे कहते हैं, ‘और जो अपना क्रूस लेकर मेरे पीछे न चले वह मेरे योग्य नहीं।  जो अपने प्राण बचाता है, वह उसे खोएगा; और जो मेरे कारण अपना प्राण खोता है, वह उसे पाएगा। ’ (वव. 38-39). शायद प्रेरित पौलुस का यही मतलब था, जब वह हमें ‘अपना शरीर एक जीवित बलि के रूप में देने के लिए कहते हैं’ (रोमियों 12:1).  

 

यही तरीका है जिसमें आप अपने जीवन के लिए परमेश्वर की इच्छा जान पाएंगे, ‘उनकी भली, भावती और सिद्ध इच्छा’ (व.2). यदि आप चाहते हैं कि परमेश्वर आपका उपयोग करें, यदि आप गति-वृद्धि चाहते हैं, तो आपको इस तरह के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिये.

 

यीशु की सेवा में आप जो भी करते हैं वह व्यर्थ नहीं जाता. यीशु कहते हैं, ‘जो कोई इन छोटों में से एक को चेला जानकर केवल एक कटोरा ठंडा पानी पिलाए, मैं तुम से सच कहता हूं, वह किसी रीति से अपना प्रतिफल न खोएगा’ (मत्ती 10:42, एमएसजी).

 

 मार्टिन ऑफ टुर (ईसा पश्चात् 316-397) यह ईसा पश्चात् 371 में टुर, फ्रांस के बिशप थे. एक शीतकालीन रात में, घोड़े की पीठ पर सवारी करते हुए, वह एक भिखारी के पास से गुजरे. मार्टिन अपने घोड़े से उतरे, अपनी पोशाक को दो टुकड़ों में फाड़ा और आधा उस भिखारी को दे दिया. उस रात, मार्टिन को स्वप्न आया जिसमें उसने देखा कि यीशु उस पोशाक को पहने हुए हैं जिसे कंधों पर से दो भागों में फाड़ दिया गया था. जब उनसे  पूछा गया कि यह आपको कहाँ से मिला, तो यीशु ने उत्तर दिया, ‘मेरे सेवक मार्टिन ने मुझे दिया है.’

 

मत्ती के अगले पद्यांश में इस विरोधी दुनिया में यीशु बलिदान को शायद उनके साथ पहचाने जाने से संदर्भित करते हैं. वह कहते हैं, ‘जो कोई मनुष्यों के सामने मुझे मान लेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के सामने मान लूंगा। पर जो कोई मनुष्यों के सामने मेरा इन्कार करेगा उसे मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के सामने इन्कार करूंगा। ’ (व.32-33).

 

यीशु को ‘मानना’ विरोध और परेशानी खड़ी कर सकता है. कई आरंभिक शिष्यों के लिए इसका मतलब है, ‘अपना क्रूस उठाकर उनके पीछे हो लेना ’ (व.38), बल्कि मृत्यु तक. हमारे लिए यह कीमत अलग हो सकती है, लेकिन हमें इसी पूर्ण बलिदान के लिए बुलाया गया है.

 

प्रभु, बलिदान देने में मेरी मदद कीजिये. अपना क्रूस उठाकर आपके पीछे चलने में मेरी मदद कीजिये. आपके साथ पहचाने जाने में और चाहें जो भी परिस्थिति हो उसमें आपको मानने के लिए शर्म न करने में मेरी मदद कीजिये. आज मैं अपने शरीर को जीवित बलिदान के रूप में समर्पित करता हूँ. 

उत्पत्ति 27:1-28:22

चुनौती का आनंद लें

 

 यदि हम परमेश्वर के राज्य की बढ़ोतरी में गति वृद्धि देखना चाहते हैं, तो यीशु कहते हैं कि इसके लिए बलवान लोगों की जरूरत पड़ेगी (मत्ती 11:12). (कुछ अनुवाद जोरदार’ शब्द के बजाय ‘हिंसक’ शब्द का प्रयोग करते हैं. मगर ज्यादातर व्याख्याकार इस अनुवाद को और इसके सकारात्मक अर्थ को पसंद करते हैं.) ये लोग ऐसे हैं जो विरोध से या बलिदान करने से पीछे नहीं हटते.  वास्तव में, ये चुनौती का आनंद लेते हैं. 

 

जब हम चर्च के इतिहास को देखते हैं तो ऐसे कई स्त्रियों और पुरूषों के उदाहरण हैं जो अपने जोशीले और गतिशील और अग्रसक्रिय जीवन से   हमें प्रेरित करते हैं. दुनिया को बदलने के लिए उनका उपयोग किया गया. पूरे इतिहास में, स्वर्ग का राज्य प्रभावशाली और पवित्र आत्मा से भरे हुए लोगों के रूप में आगे बढ़ रहा था. 

 

यीशु कहते हैं, ‘यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के दिनों से अब तक स्वर्ग के राज्य पर जोर होता रहा है, और बलवान उसे छीन लेते हैं।’ (मत्ती 11:12). इन वचनों में संदर्भ यह था कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले कैद में थे और यीशु के बारे में पूछ रहे थे. वास्तव में, यीशु यह कहकर उत्तर देते हैं कि, ‘तुम इन प्रमाणों को देखो’ (वव. 4-5).

 

 

यीशु आगे कहते हैं ‘ मैं तुम से सच कहता हूं, कि जो स्त्रियों से जन्मे हैं, उन में से यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से कोई बड़ा नहीं हुआ’ (व.11). यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले पुराने नियम के आखिरी भविष्यवक्ता थे (व.13). वचन 12 में उल्लेखित हम पुराने नियम में बलवान स्त्रियों और पुरूषों के अनेक उदाहरण देखते हैं.

 

याकूब एक बलवान पुरूष था. बाद में हम पढ़ेंगे कि वह कैसे बलवान था जो परमेश्वर की आशीष पाने के लिए दृढ़ संकल्पी था (उत्पत्ति 32:22-32 देखें). मगर इस पद्यांश में, हम देखते हैं कि उसके प्रभावशाली स्वभाव ने उसे गलत काम करने में कैसे मदद की. वह अपने पिता से आशीष पाने में दृढ़ संकल्पी था. वह जानता था कि यह कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए अंत में इसे पाने के लिए उसने छल किया (अध्याय 27).   

 

याकूब की माँ, रिबका, एक बलवान स्त्री थी. उसने याकूब के प्रति पक्षपात ही नहीं दिखाया, बल्कि उसने इसहाक को धोखा देने के लिए जाल भी रचा. परंतु इस वजह से परिवार में शत्रुता हुई जो कि सदियों तक चली.  

 

यह पूरी तरह से अशोभनीय कहानी है और हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इसका क्या औचित्य था – अवश्य ही यह अनुसरण करने के लिए अच्छा उदाहरण नहीं है!

 

इन सबके बावजूद, परमेश्वर की योजना और उद्देश्य पूरे होते रहे. अब्राहम और उसके वंश में उनके वायदे पूरे होते रहे. और ये याकूब तक पहुँचे (28:13-15), ठीक उसी तरह जैसे परमेश्वर ने उसके भाइयों के पैदा होने से पहले वायदा किया था (25:23). यदि हर किसी ने समझदारी से और ईमानदारी से काम किया होता तो बहुत से दु:ख और संकट को टाला जा सकता था.   

 

इन सभी कहानियों और लोगों के बारे में सबकुछ दोषपूर्ण है – फिर भी परमेश्वर उनके द्वारा कार्य करने में सफल हो जाते हैं. मुझे इस बात से राहत मिलती है कि सिद्ध परमेश्वर दोषपूर्ण लोगों का उपयोग कर सकते हैं.

 

परमेश्वर ने याकूब को आशीष दी. उसके पिता, इसहाक ने भी उसे आशीष दी (28:3-4). बाद में परमेश्वर ने याकूब से स्वप्न में बात की. उसने एक सीढ़ी देखी जो धरती से स्वर्ग तक पहुँचती है, जिस पर से परमेश्वर के स्वर्गदूत उतर रहे थे और चढ़ रहे थे (व.12). हम सभी के लिए स्वर्ग और पृथ्वी के बीच एक खुला मार्ग है. परमेश्वर उससे कहते हैं, ‘तेरे और तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे कुल आशीष पाएंगे. और सुन, मैं तेरे संग रहूंगा, और जहां कहीं तू जाए वहां तेरी रक्षा करूंगा’

 

परमेश्वर ने इन बलवान स्त्रियों और पुरूषों का उपयोग किया: अब्राहम और सारा, इसहाक और रिबका, याकूब और राहेल. लेकिन यीशु कहते हैं इन में से कोई भी यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले से महान नहीं था. और आनेवाले दिनों में स्वर्ग राज्य में यीशु का छोटे से छोटा अनुयायी यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले से ज्यादा महान है.

 

प्रभु, मैं आपको धन्यवाद करता हूँ कि आप मेरे साथ है और मैं जहाँ कहीं भी जाऊँ आप मेरी रक्षा करते हैं. मेरी मदद कीजिये कि मैं उन बलवान लोगों में गिना जाऊँ जो यीशु का अनुसरण करते हुए उल्लासपूर्ण, जोशीला और चुनौतीपूर्ण जीवन जी रहे हैं.

Pippa Adds

पीपा विज्ञापन

 

उत्पत्ति 27  

 

 

धोखा और झूठ परिवार की एकता के लिए ज्यादा नहीं करते.

 

References

नोट्स:

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।         

जिन वचनों को (एएमपी) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

 

जिन वचनों को (MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है। 

दिन 12दिन 14

इस योजना के बारें में

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल

यह योजना एक वाचक को पुरे साल में प्रति दिन वचनों की परिपूर्णता में, पुराने नियम, नये नियम, भजनसंहिता और नीतिवचनोंको पढ़ने के सात सात ले चलती हैं ।

More

अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।. हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://alpha.org