बुलाया और चुना हुआ – अपने DNA को समझना - Bulae Gae Aur Chune Gae (Called and Chosen)नमूना
आज हम इस बात पर ध्यान देंगे की परमेश्वर हमारा पिता है। इसके परिणाम स्वरुप हम मसीह के संगी-वारिस हैं। वह हमारा बड़ा भाई है और उसी के साथ वह हमारा प्रभु व उद्धारकर्ता भी है। परिवार के धन – हर आत्मिक आशीष - तक भी हमारी पहुचं है।
आत्मिक आशीषें क्या है? हमारे नवीकरण ना हुए दिमाग हमारे जीवन को विभिन्न हिस्सों में बांटना चाहते हैं। अगर हम सोचते हैं की हमारी शारीरिक ज़रूरतें इसके तहत नहीं आती तो हममे कोई समस्या है। हम साहस के साथ कभी नहीं मांगेगे – ना अपने लिए और नाही दूसरों के लिए।
यीशु हमारे सम्पूर्ण जीवनों को छुड़ाने के लिए आया। एक शिक्षा ऐसी भी है जो शरीर और आत्मा को यह कहते हुए अलग करती है कि शरीर से संबंधित सबकुछ दुष्ट और पापमय है। यह सही नहीं है।
यीशु हमारे शरीर, दिमाग और आत्मा में भरपूरी और सम्पूर्णता लाने के लिए आया। हर आत्मिक आशीष में हमारे संबंध, हमारा धन, हमारे आत्मिक वरदान, हमारा काम शामिल है; संक्षेप में, सबकुछ।
वचन 4 उस ने हमें...चुन लिया
हमारे उद्धार की कहानी यीशु के साथ शुरू होती है। हमारे माता-पिता के हमारी कल्पना करने से पहले ही उसने हमें चुन लिया था। उसने निर्णय लिया की हम कब पैदा होंगे और कब उसके पास आएँगे। अपने प्रेम व दया में वह हमें पश्चाताप की ओर खिंच लाया रोम 2:4
हां, हमने प्रतिसाद दिया। उस बुलाहट को उत्तर देने की ज़िम्मेदारी हमारी है। पूर्व-चुनाव एक बड़ा विषय है। इसके समर्थन के लिए बाइबल में कई वचन हैं।
बिना मेरे द्वारा कोई भी परम पिता के पास नहीं आता। (यूहन्ना 14:6)
तुमने मुझे नहीं चुना, बल्कि मैंने तुम्हें चुना है। (यूहन्ना 15:16)
जिन्हें उसने बुलाया उन्हें धर्मी भी ठहराया और इत्यादि इत्यादि (रोमियो 8:30)
हम इसे पूरी तरह नहीं समझ सकते। लेकिन, इस बात में आनंद मनाइए की परमेश्वर ने आपको चुन लिया।
परमेश्वर ने, हमारे उसे खुश करने के लिए कुछ भी करने से पहले, चुन लिया। अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है – इफि 2:9-10। मैं इसे कभी नहीं कमा सकती/सकता और नाही इसके लायक बन सकता/सकती हूँ।
हममे से कुछ मसीही इस तरह जीते हैं: परमेश्वर इस तोहफे के लिए धन्यवाद्। अब मैं तुझे यह साबित करूँगा की मैं इसके काबिल हूँ। आप अनुग्रह से उद्धार पाते हैं और फिर उसके बाद आप परमेश्वर के उसी अनुग्रह को दोबारा पाने के लिए धार्मिक अनुग्रह-हीन विश्वासहीन कामों में लग जाते हैं जो आपके पास पहले से ही है।
एक सच्चा बेटा अपने पिता का अनुग्रह पाने के लिए मेहनत नहीं करता, वह इस लिए मेहनत करता है क्योंकि उसे प्यार किया गया है, और उसकी मेहनत प्रेम पाने का नतीजा है नाकि प्रेम पाने के लिए। क्या आप फर्क देख सकते हैं?
यह अनुग्रह का वरदान हमें नम्र करता है। यह मुझे एहसास दिलाता है की मुझे कितना आभारी होना है और मुझे एहसास दिलाता है की मेरा जीवन अब मेरा नहीं है।
मनन:
क्या आप कुछ आध्यात्मिक आशीषों के नाम बता सकते हैं जिन तक आपकी पहुँच है?
क्या आपने कभी स्वयं को परमेश्वर का अनुग्रह अर्जित करने का प्रयास करते हुए या यहाँ तक कि ऐसा व्यक्ति बनने का प्रयास करते हुए लोगों को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए पकड़ा है जो आप नहीं हैं?
इस सत्य में आनन्दित रहो कि परमेश्वर तुम्हारा पिता है।
इस योजना के बारें में
क्या आप जानते हैं कि आपको परमेश्वर द्वारा यीशु में सभी धन और आशीषों का आनंद लेने के लिए चुना गया है? फिर भी हम राजघराने की तरह जीने के बजाय कूड़े के ढेर से खा सकते हैं और अटके रह सकते हैं। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक सुंदर उद्देश्य है। यह छह-दिवसीय योजना इफिसियों 1:3-5 पर आधारित है और वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च के नवाज डीक्रूज ( Navaz DCruz) द्वारा लिखी गई है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Word Of Grace Church को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.wordofgracechurch.org/