बुलाया और चुना हुआ – अपने DNA को समझना - Bulae Gae Aur Chune Gae (Called and Chosen)नमूना
आज मैं चाहती हूँ की हम परमेश्वर में अपने बेटा होने को देखें।
लेकिन, सत्य को जानने के लिए, आपको पहले सत्य का अध्ययन करना होगा, तब ही आप झूठ को पहचान पाएँगे।
पुलिस असली नोट का इतनी अच्छी तरह अध्ययन करती है की जब उनके हाथ में जाली नोट आता हैं तो वे तुरंत उसे पहचान लेते हैं।
तो आइए आज हम कुछ सत्यों का अध्ययन करें जो आज हमारे डीएनए का भाग हैं।
मैं चाहती हूँ की हम इस सत्य पर मनन करें और इसमें डूब जाएं क्योंकि यह आपको वह सब बनने के लिए आज़ाद करेगा जिसके लिए परमेश्वर ने आपको बुलाया है – शर्म, दोष-भावना, दंड-आज्ञा, तुच्छ पहचान, और आत्म सम्मान से स्वतंत्र। संघर्ष, स्पर्धा, तुलना, जलन, हवस से और यह सोचने से आज़ाद की आप परमेश्वर के पूरी तरह प्रेम किए जाने “से कम” हैं।
ये सारे विचार के सांचे झूठ हैं। हमने उनमे विश्वास करने के द्वारा उन्हें सशक्त किया है।
यह नई पहचान और DNA हमें क्या देते हैं? आइए हम 3 चीजों को देखें।
1.परमेश्वर हमारा पिता बन जाता है।क्या आप जानते और विश्वास करते हैं की वह सच में आपका एक बहुत ही अच्छा पिता है?
यह जानने का शुरूआती पड़ाव की हम क्या है, यह जानना है की हम किसके हैं। हमें परमेश्वर की सही समझ होनी चाहिए। वह सच में हमारे लिए उत्तम चाहता है।
2.अलौकिकता हमारे लिए सामान्य हो जाती है। हमें यह जानना होगा की हम जीत की स्थिति से जीते हैं और इसलिए हमारे लिए, परमेश्वर के साथ, कुछ भी असंभव नहीं है।मैं विश्वास की छलांग लगा सकती हूँ। हमारे शब्दकोष में असंभव नाम का शब्द नहीं होना चाहिए। हम उससे भी बड़े काम करेंगे जो यीशु ने पृथ्वी पर होते हुए किए थे।
2b – मैं परमेश्वर पर भरोसा कर सकती हूँक्योंकि वह भला है और असंभव कार्य कर सकता है, और उसके सभी वादे “हाँ और आमीन” हैं! मेरी नई पहचान मुझे सारी आत्मिक आशीषों तक पहुँच देती है।
यह सब मेरे खाते में हैं पर अब तक मेरे अधिकार में नहीं है (बिल जॉनसन)
मुझे चेक से रकम निकलवानी होगी, ताकि मैं उस पहुँच की कृपा का उपयोग करते हुए दूसरों के लिए आशीष बनूँ और इस पृथ्वी पर मेरे लिए परमेश्वर के आदेश को पूरा करूँ।
मेरे पास होने वाली कितनी पहुँच प्रकाशन द्वारा आती है। प्रकाशन आता है संबंध से और उसकी उपस्थिति में रहने से नाकि धार्मिक कर्तव्य और कर्मों से।
मनन:
क्या आप कुछ पुराने पैटर्न पहचान सकते हैं जिन्हें आपको बदलने की आवश्यकता है? उदाहरण के लिए, लोग-सुखदायक, प्रतिस्पर्धात्मकता और तुलना। विचार और व्यवहार के इन प्रतिमानों को पूर्ववत करने के लिए आप स्वयं को किन शास्त्रों की याद दिला सकते हैं?
मैं समस्याओं को अलौकिक के लिए मेरे जीवन का दैनिक अनुभव बनने की संभावनाओं के रूप में कैसे देख सकता हूँ?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
क्या आप जानते हैं कि आपको परमेश्वर द्वारा यीशु में सभी धन और आशीषों का आनंद लेने के लिए चुना गया है? फिर भी हम राजघराने की तरह जीने के बजाय कूड़े के ढेर से खा सकते हैं और अटके रह सकते हैं। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक सुंदर उद्देश्य है। यह छह-दिवसीय योजना इफिसियों 1:3-5 पर आधारित है और वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च के नवाज डीक्रूज ( Navaz DCruz) द्वारा लिखी गई है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Word Of Grace Church को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.wordofgracechurch.org/