एक वर्ष 2019 में बाइबलनमूना

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दिन 43 का 365

उन्होंने आपका उद्धार किया है

 13 जनवरी 1982 को, एयर फ्लोरिडा उड़ान संख्या 90 वाशिंगटन डीसी से उड़ान भर रही थी, जो कि पोटोमॅक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह सर्दी के दिन थे और नदी बर्फ से भरी हुई थी. यह दुर्घटना नदी पर बने पुल के पास हुई थी. टीवी कैमरा ने सबकुछ देखा होगा. लाखों दर्शकों ने, अपने कमरे में बैठकर यह देखा होगा कि एक हैलिकॉप्टर ने उस व्यक्ति के लिए एक लाइफ-बेल्ट नीचे डाली जो पानी में संघर्ष कर रहा था. उसने लाइन पकड़ी और उसके करीब एक दूसरे व्यक्ति के पास तैरकर गया, और एक महिला को क्लिप किया और वे सुरक्षित ऊपर आ गए. हैलिकॉप्टर ने फिर से लाइन नीचे डाली और दोबारा उस व्यक्ति ने वैसा ही किया. वह किसी और के पास तैरकर गया और उन्हें बचाया. उसने पाँच लोगों को बचाया, अंत में वह थक गया, और उसमें खुद बह गया.  

 

 उस व्यक्ति ने खुद को क्यों नहीं बचाया? उत्तर यह है कि वह वहाँ पर बचाने के लिए ही गया था. बल्कि और आश्चर्यचकित तरीके से यीशु ने इस दुनिया को बचाया है. और इस बात पर आप विचार करें कि उन्होंने क्रूस पर अपनी मृत्यु के द्वारा आपको और मुझे कैसे बचाया है. 

 

 आज, अपने विचारों को यीशु पर केन्द्रित करें, दुनिया के उद्धारकर्ता, और इस बात पर विचार करें कि उन्होंने आपको कैसे बचाया है. 

भजन संहिता 21:1-7

परमेश्वर द्वारा उद्धार पाना

 

 आप खुद अपने आप का उद्धार नहीं कर सकते. केवल परमेश्वर ही आपका उद्धार कर सकते हैं. अपने अटूट प्रेम के कारण उन्होंने आपको बचाया है. इसलिए आप दाऊद की तरह अपना भरोसा उन पर रखिये (व.7).

 

 यह भजन अपने उद्धार के लिए दाऊद द्वारा परमेश्वर की स्तुति से शुरु होता है: ' हे यहोवा तेरी सामर्थ से राजा आनन्दित होगा; और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा। ' (व.1).   

 

 इस पद्यांश में हम अनेक आशीषों को देखते हैं जो उद्धार में शामिल हैं:

 

 

 प्रार्थना का उत्तर मिलना

' तू ने उसके मनोरथ को पूरा किया है, और उसके मुंह की विनती को तू ने अस्वीकार नहीं किया ' (व.2).

 हमेशा के लिए आशीष पाना 

' तू उत्तम आशीषें देता हुआ उससे मिलता है.... तू ने उसको सर्वदा के लिये आशीषित किया है; ' (व.3,6अ).

  अनंत जीवन

'उसने तुझ से जीवन मांगा, और तू ने जीवन दान दिया; तू ने उसको युगानुयुग का जीवन दिया है ' (व.4).

 जयवंत जीवन पाना

' तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा अधिक है; तू उसको वैभव और ऐश्वर्य से आभूषित कर देता है ' (व.5).

 आनंद और खुशियाँ पाना

' तू अपने सम्मुख उसको हर्ष और आनन्द से भर देता है' (व.6ब).

प्रभु आपको धन्यवाद, कि आपने मेरा उद्धार किया है. आपके अटूट प्रेम और अनेक अशीषों के लिए धन्यवाद. आज मैं अपना भरोसा आप पर रखता हूँ.

मत्ती 27:11-44

खुद के बलिदान (त्याग) द्वारा बचाया जाना

 

 पुराने नियम में परमेश्वर के लोग मसीहा की आशा कर रहे थे. यह मसीहा ' दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से ले कर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए और संभाले रहेगा' (यशायाह 9:7).

 

 फिर भी पुराने नियम में मुक्तिदाता-संबंधी आशा की एक और धारा थी. यह यशायाह के 40-55 में ‘कष्ट उठाने वाले सेवक’ के रूप में देखा गया, जो दुनिया के पाप खुद पर ले लेगा और उनके अपराधों की खातिर अपनी जान दे देगा (वव. 5-6).

 

 किसी ने भी यह आशा नहीं की थी कि मुक्तिदाता-संबंधी राजा और कष्ट उठाने वाला सेवक एक ही व्यक्ति है. फिर भी, विस्मयकारी ढंग से यीशु मुक्तिदाता-संबंधी इन विषयों को एक साथ लाए. यीशु राजा और कष्ट उठाने वाले सेवक दोनों हैं.   

 

  मुक्तिदाता-संबंधी राजा

  जब ‘हाकिम ने उस से पूछा; कि क्या तू यहूदियों का राजा है? (मत्ती 27:11अ) तब यीशु ने उस से कहा, तू आप ही कह रहा है। ’ (व.11ब). सैनिकों ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें राजा के कपड़े पहनाकर और उन्हें राजा मानते हुए उन्हें सलाम किया और उनके सामने दंडवत किया. उन्होंने कहा, ‘हे यहूदियों के राजा नमस्कार!’ (व.29ब).

' उसका दोषपत्र, उसके सिर के ऊपर लगाया, कि “यह यहूदियों का राजा यीशु है'  (व.37). धार्मिक गुरूओं ने भी यह कहकर उनका मजाक उड़ाया  कि ' यह तो “इस्राएल का राजा है' (व.42).

 मत्ती ने स्पष्ट किया कि यीशु का केवल यही अपराध था कि वह ‘एक राजा’ (व.11), ‘मसीहा’ (व.22) और ‘परमेश्वर के पुत्र’ हैं (व.43).

 

 कष्ट उठाने वाला सेवक

 

 यीशु ने ये भविष्यवाणियाँ भी पूरी कीं. ‘जिस प्रकार भेड़ वध होने के समय और भेड़ी ऊन कतरने के समय चुपचाप शान्त रहती है, वैसे ही उसने भी अपना मुंह न खोला’ (यशायाह 53:7).

 जब अधिकारियों और पुनरियों द्वारा उन पर दोष लगाया गया, तो ‘उन्होंने कुछ उत्तर नहीं दिया’ (मत्ती 27:12). जब पिलातुस ने उनसे पूछा, ‘क्या तू नहीं सुनता, कि ये तेरे विरोध में कितनी गवाहियां दे रहे हैं?’ (व.13), तो यीशु ने ‘उस को एक बात का भी उत्तर नहीं दिया’ – ‘यहां तक कि हाकिम को बड़ा आश्चर्य हुआ’ (व.14).

यीशु, सताए जाने वाले निर्दोष दास, आपके बदले मरे – ताकि आपको मुक्ति मिल सके. इस संदर्भ में बरअब्बा हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं, अपराधी. वह एक नामी अपराधी था (व.16). यह एक प्रश्न है ‘बरअब्बा या यीशु’ (व.17). लोगों ने बरअब्बा को मांगा और यीशु को मार डाला (व.20). बरअब्बा आजाद हो गया (व.26). सताए जाने वाले दास के बारे में यशायाह की भविष्यवाणी पूरी हुई: ‘वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया’ (यशायाह 53:5).  

 

 हालाँकि यीशु चिरप्रतिक्षित राजा हैं, परंतु वह उस तरह के राजा नहीं थे जैसा कि लोगों ने आशा की थी – उदाहरण के लिए जो जय से दूसरी जय पाता रहेगा. बजाय इसके, यीशु को धार्मिक लोगों और धर्मनिरपेक्ष दुनिया बल्कि लुटेरों की ईर्ष्या, गलत आरोप, अन्याय, अपमान, अनौचित्य, गलतफहमी, कमजोर अधिकार, ठठ्ठा और मजाक से निपटना पड़ा. यह हर तरफ से हुआ था.

 

 पिलातुस जानता था कि यीशु निर्दोष हैं, क्योंकि वह जानता था कि उन्होंने उसे डाह से पकड़वाया है (मत्ती 27:18). (डाह हमेशा से धर्म का पाप रहा है. उस व्यक्ति के प्रति ईर्ष्या रखने की इच्छा ज्यादा होती है जिसे परमेश्वर हम से ज्यादा उपयोग करते हैं.) पिलातुस जानता था कि अन्य कारणों से भी यीशु निर्दोष हैं. उसकी पत्नी को स्वप्न में चेतावनी मिली थी और इस बात की पुष्टि की गई थी कि यीशु एक ‘निर्दोष व्यक्ति’ हैं (व.19). मूर्खता से पिलातुस ने उसकी राय को अनदेखा किया था.   

 

 पिलातुस ने सोचा कि वह किसी और को दोषी ठहराकर अपनी जिम्मेदारी को टाल सकता है. प्रतिकूल तरीके से, जिस व्यक्ति को पूरे इतिहास में यीशु की मृत्यु के लिए जिम्मेदार के रूप में याद किया जाएगा (‘पिलातुस के तहत क्रूस पर चढ़ाया गया’ – पूरी दुनिया में सैकड़ों वर्षों तक यही दोहराया जाएगा) उसने कहा, ‘ मैं इस धर्मी के लोहू से निर्दोष हूँ; तुम ही जानो’ (व.24).

 

 यीशु का लहू बहाया गया क्योंकि यीशु को कोड़े लगवाकर दूसरों को सौंप दिया गया, कि क्रूस पर चढ़ाया जाए (वव.24-26ब). एक बार फिर, मत्ती इस स्थिति की विड़ंबना को लिखता है: वहाँ आसपास के लोग कहने लगे ' यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो क्रूस पर से उतर आ ' (व.40ब), लेकिन यीशु परमेश्वर के मेमने की तरह मरे जिन्होंने दुनिया के पाप अपने ऊपर ले लिए. देखने वाले यह समझ नहीं पाए कि यीशु का आत्म-बलिदान स्वेच्छा से हुआ है. उन्होंने कहा, ‘उसने दूसरों को बचाया...... लेकिन खुद को नहीं बचा पाए!’ (व.42अ).       

 

  उन्होंने आपको और मुझे बचाया क्योंकि उन्होंने खुद को बचाने की इच्छा नहीं की थी.

प्रभु, आपको धन्यवाद कि आप मेरे लिए इन सब से गुजरे. आपको धन्यवाद कि आपने मुझे चुना कि अपने आपको, ताकि मैं उद्धार पाऊँ.

निर्गमन 11:1-12:51

परमेश्वर के मेमने द्वारा बचाया जाना

 

 यीशु अपने शिष्यों से कहते हैं, ‘तुम जानते हो, कि दो दिन के बाद फसह का पर्व होगा; और मनुष्य का पुत्र क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिये पकड़वाया जाएगा’ (मत्ती 26:2). संत पौलुस लिखते हैं, ‘क्योंकि हमारा भी फसह जो मसीह है, बलिदान हुआ है’ (1कुरिंथियों 5:7ब).  

 

 पुराने नियम में पहले फसह के पर्व पर मेमने के लहू ने परमेश्वर के लोगों की रक्षा की (निर्गमन 12:1-30). नये नियम में अब आप उनसे बेहतर हैं. यीशु (परमेश्वर के मेमने) का लहू आपको हमेशा के लिए पवित्र करता है और आपकी रक्षा करता है (इब्रानियों 9:12-26).

 

 पहले फसह पर एक मेमने को बलि किया जाना था. वह मेमना ‘निर्दोष’ होना जरूरी है (निर्गमन 12:5), जो कि भविष्य में यीशु के निर्दोष होने को दर्शाता है. मेमने के लहू पर बहुत ज्यादा जोर दिया गया है (वव. 7, 13, 22-23). निर्दोष मेमने का लहू एक बलि के रूप में बहाया जाना था (व.27). जब यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने यीशु को देखा, तो उसने कहा, ‘देखो, यह परमेश्वर का मेमना है, जो जगत के पाप उठा ले जाता है!’ (युहन्ना 1:29).   

 

 मेमने का लहू लोगों को परमेश्वर के न्याय से सुरक्षित रखा. यह ‘फसह की बलि’ थी (निर्गमन 12:27), जो कि यीशु के बलिदान का पूर्वाभास था.

 

 यह ध्यान में रखना एक दिलचस्प बात है कि परमेश्वर का निर्देश, ‘बलिपशु की कोई हड्डी न तोड़ना’ (व.46) यह विशेष रूप से यीशु की मृत्यु पर पूरी हुई. किसी व्यक्ति के पैर तोड़ने से क्रूस पर चढ़ाए गए व्यक्ति की मृत्यु जल्दी हो जाती है. उन्होंने यीशु के साथ क्रूस पर चढ़ाए गए दो व्यक्तियों के पैर तोड़ दिये थे, ‘परन्तु जब यीशु के पास आकर देखा कि वह मर चुका है, तो उस की टांगें न तोड़ीं’ (युहन्ना 19:33).

 

 जिस घर की चौखट पर लहू लगा था, यह इस बात को दर्शाता है कि इस परिवार में पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जिन्होंने अपने घर के चौखट पर लहू लगाकर परमेश्वर के निर्दश का पालन किया था. यीशु, परमेश्वर के मेमने का लहू आपके लिए और मेरे लिए बहाया गया है. फसह इस बात को दर्शाता है कि हमारे बदले यीशु को किस तरह से बलि किया गया है. उन्होंने आपको बचाया है.   

 

 मुझे जॉयस मेयर की प्रार्थना अच्छी लगी:

 

 पिता, मैं यीशु के नाम में आपके पास आता हूँ और मैं अपने जीवन पर, और मुझ से संबंधित सभी चीजों पर जो आपने मुझे सेवा करने के लिए दी हैं, यीशु का लहू लगाता हूँ. मैं अपने मन, अपने शरीर, अपनी भावनाओं और अपनी इच्छाओं पर यीशु का लहू लगाता हूँ. अपने लहू से मुझे सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद.

Pippa Adds

पीपा विज्ञापन

 

 मत्ती 27:19

 

 

 पिलातुस की गलती यह थी कि उसने अपनी पत्नी की नहीं सुनी!

 

References

नोट्स:

जॉयस मेयर, एवरीडे लाइफ बाइबल, (फेथवर्ड्स, 2013) पन्ना 105

 

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है। 

       

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

 

 जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

 

दिन 42दिन 44

इस योजना के बारें में

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दुनिया भर में 20 लाख से अधिक अनुमानित प्रयोक्ताओं के साथ, Bible in One Year, एक प्रमुख दैनिक बाइबल पठन की योजना है। प्रत्येक दिन आपको, एक प्साल्म या नीतिवचन पाठ, एक न्यूटेस्टामेंट पाठ और एक ओल्ड टेस्टामेंट पाठ प्राप्त होगा। फिर निकी और पिप्पा गंबेल, अंतर्दृष्टिपूर्ण कमेंटरी प्रदान करते हैं, जो कि बाइबल के साथ-साथ पाठों के बारे में ताज़ा समझ प्रदान करने के लिएपढ़े या सुने जाने के लिए है। निकी लंदन में HTB चर्च के पादरी और Alpha के अग्रदूत हैं।

More

अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।.हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibleinoneyear.org/