तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना
दिन 15
यहोवा निस्सी: परमेश्वर मेरा झंडा है
निर्गमन 17:15,16 ‘‘तब मूसा ने एक वेदी बनाकर उसका नाम परमेश्वर मेरा झंडा है रखा, और कहा, यहोवा ने शपथ खाई है, कि यहोवा अमालेकियों से पीढियों तक लड़ाई करता रहेगा।
अमालेकी इस्राएलियों के सबसे भयंकर दुश्मन थे, और मिस्र छोडने के बाद उनपर आक्रमण करनेवाले भी वही थे। अमालेक परमेश्वर विरोधियों की सेना का चिन्ह है।
प्राचीन सेनाओं ने झंडों को उठाया और वह झंडे उनकी पहचान का चिन्ह बने, जो दुर से ही देखे जा सकते थे। और उन्होंने सेना के मनोबल को बढ़ाया।
वह झंडा जिसे मूसा ने उठाया था, वह परमेश्वर की छड़ी थी। जब मूसा ने उसे युद्ध में ऊपर उठाया, तब वह उसे झंडे के समान थामे हुए था, और वह परमेश्वर की शक्ति को दोहाई दे रहा था।
इस्राएल की जीत के लिए छड़ी निरंतर ऊपर उठाए रखनी जरूरी थी।
जब इस्राएल की जीत हुई तब मूसा को इस बात का एहसास हुआ की परमेश्वर हमारे ऊपर हर समय राज का झंडा है। और उसने परमेश्वर मेरा झंडा है, इस नाम की घोषणा की। वह हमारे आगे और पीछे हमे हर परिस्थितियों में विजय दिलाने के लिए जाता है।
वह हर समय हमारे जीवनों में ऊंचा उठाया जाना चाहिए। वह बढें और हम घटे।
कुलुस्सियों 2:14,15 ”और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला, और उस को क्रूस पर कीलों से जड़ कर साम्हने से हटा दिया है। और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला, और उस को क्रूस पर कीलों से जड़ कर साम्हने से हटा दिया है।
नए नियम में परमेश्वर ने हमे एक और विजय का झंडा दिया है। जो मसीह यीशु का क्रूस है। हमारी दीवारों को पर सजाने के लिए क्रूस कोई सुंदर गहना नही है, परंतु यह हमारे दुश्मनों को उनकी अपमानजनक हार को याद दिलाने के लिए सामर्थी है। जब हम शर्म का, दोश का, बिमारी का, असफलता का सामना करते है। तब हम यीशु मसीह के क्रूस पर के पूर्ण कार्य को हमारे झंडे के समान उठाते है।
इसीलिए पौलुस कहता है, ‘‘हम मसीह क्रुसित हुआ का प्रचार करते है।
♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, आप मेरे विजय के झंडे हो। मैं आपको अपने जीवन के ऊपर ऊंचा उठाता हूँ, ताकि सब देख सके। जब दुश्मन बाढ़ के समान आएगा, तब मैं यीशु मसीह के क्रूस पर के पूर्ण काम को ऊपर उठाऊँगा। और दुश्मन उसे देखकर भाग जाएगा। यीशु के नाम में।
घोषणाएँ:
प्रभु, जो आपका भय मानते है, उन्हें आपके झंडा दिया हुआ है, ताकि वह दिखाया जाए। भजनसंहिता 60:4
हम तेरे उद्धार और हमारे परमेश्वर के नाम में आनंद मनाते हुए अपने झंडों को ऊँचा उठाएँगे। भजनसंहिता 20:5
प्रभु, आप राष्ट्रों के लिए दूर से ही झंडा उठाते हो, और आप उन्हें सीटी मारकर बुलाओगे और वे दौड़कर आएँगे। यशायाह 5:26
यीशु, आप अपने लोगों के लिए झंडे के समान खड़े रहो, और अन्य जातियाँ आपको खोजेंगी और आपका विश्राम स्थान महिमावंत होगा। यशायाह 11:10
हे प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, क्योंकि आप हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमे विजय देते हो। 1 कुरिन्थियों 15:57
मैं उन अद्भुत कामों के प्रति जो आपने मेरे लिए किये आपके लिए नया गीत गाऊँगा। आपका दाहिना हाथ और आपकी पवित्र बाजुओं ने विजय प्राप्त की है। भजनसंहिता 98:1
प्रभु, आप मेरे आगे आगे जाकर मेरे लिए मेरे दुश्मनों से लड़कर मुझे बचाते हो। व्यवस्थाविवरण 20:4
मैं प्रभु यीशु के क्रूस के अलावा किसी और चीज पर घमंड नही करूँगा, क्योंकि उसी के द्वारा संसार मेरे लिए और मैं संसार के लिए क्रुसित हो चुका हूँ। गलातियों 6:14
नाश होनेवालों के लिए क्रूस का सुसमाचार मूर्खता की बात है, परंतु मेरे लिए जो उद्धार पाया हुआ हुँ, परमेश्वर की सामर्थ है। 1 कुरिन्थियों 1:18
कोई अपने रथों और घोड़ों में घमंड करता है, परंतु हम हमारे प्रभु में घमंड करते है। भजनसंहिता 20:7
आइएँ प्रार्थना करें:
कलिसिया में आनेवाले समय में होनेवाले हर एक कार्यक्रमों के लिए प्रार्थना करे, की उन सभाओं पर प्रभु का पूरा नियंत्रण हो, और हर एक कार्यक्रमों के द्वारा यीशु मसीह ऊंचा उठाया जाए और लोग अपने जीवनों में परमेश्वर के छुटकारे और आजादी को पाए।
कलिसिया के विरुद्ध हर एक शत्रु की योजनाओं के खिलाफ प्रार्थना करे, और परमेश्वर से माँगे की वह आग की दीवार के समान कलिसिया और उसमें के हर एक सदस्य को घेरे रहे।
प्रार्थना करे की हर एक सभाओं में और इकट्ठे होने में प्रभु की प्रकट होनेवाली उपस्थिती रहे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/