तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 21 का 21

  

दिन 21 

सलाहगार

यशायाह 9:6 ‘‘क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है, और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत, सलाहगार है....

यीशु सिर्फ अद्भुत ही नही, परंतु सलाह देने में भी बहुत अद्भुत है। सलाहगार के लिए इब्रानी शब्द अच्छा सुझाव देना, सलाह लेना, सलाह देना और मार्गदर्शन करना है।

परमेश्वर जानता है, की हमे सलाह की जरूरत है, और जो उसका पीछे चलेंगे वह अंधकार में नही, परंतु उजियाले में चलेंगे।

एक आफ्रिका की यात्रा में मार्गदर्शक मोटी घास के मैदान में से अपने हाथ में कुल्हाड़ा लेकर रास्ता बनाता चला जा रहा था, और वह घास काँटते हुए आगे बढ़ रहा था। तब एक चिंतित पर्यटक ने उससे पूछा, ‘‘क्या तुझे मार्ग पता भी है? उसने उत्तर दिया, मार्ग मैं ही हूँ।

यूहन्ना 14:6 ‘‘यीशु ने कहा, मैं ही मार्ग, सत्य और जीवन हूँ। यीशु ही मार्ग है। पहले विश्वासियों ने अपने आपको यीशु मसीह के पीछे चलनेवाला कहा। वही शुरुवात और अन्त है। वही हमारे विश्वास का निर्माता और सिद्ध करनेवाला है। उस पर्यटक के समान हम भी बहुत बार विचलित और भटक जाते है। परंतु वह जहाँ रास्ता नही है, वहाँ हमारे लिए रास्ता बनाते हुए हमारी अगुवाई करता है। मत्ती 4:19 ‘‘ यीशु ने कहा मेरे पीछे हो ले, और मैं तुझे मनुष्यों को पकड़नेवाला बनाऊँगा। 

जब पतरस ने यीशु के पीछे चलने का आमंत्रण स्वीकारा, तब पतरस ने सीधे अपनी मंजिल में प्रवेश किया। यीशु के पीछे चलने के द्वारा ही, हम सब वह बनेंगे जो वह चाहता है, और अपने अस्तित्व के उद्देश्य को पूरा कर पाएँगे। इसीलिए जब बहुत से चेले यीशु को छोड़कर चले गए, तब भी पतरस उसके साथ बना रहा।

यूहन्ना 6:67,68 ‘‘तब यीशु ने उन बारहों से कहा, क्या तुम भी चले जाना चाहते हो? शमौन पतरस ने उस को उत्तर दिया, कि हे प्रभु हम किस के पास जाए? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं। 

यीशु तुम्हे सलाह देकर, मार्ग के अन्त तक तुम्हारी अगुवाई कर सकता है। क्या तुम उसका पीछा करोगे?

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, मेरी आत्मनिर्भरता के लिए मुझे क्षमा करो। मुझे आपके सलाह की जरूरत है। कृपया आपके पीछे चलने के लिए मेरी मदत करो और मेरे मंजिल में मेरी अगुवाई करो। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ:

प्रभु यीशु, आपमें हर एक बुद्धि और ज्ञान के खजाने छुपे हुए है। कुलुस्सियों 2:3

प्रभु, आप सलाह देने में अद्भुत, और मार्गदर्शन में उत्तम हो। यशायाह 28:29

प्रभु, आप ही हो जो बुद्धि देते हो, और आप ही के मुँह से ज्ञान और समझ आती है। नीतिवचन 2:6

प्रभु, आपकी बुद्धि और सामर्थ में, सिर्फ आप ही के पास सलाह और समझ है। 

अय्यूब 12:13

प्रभु, आपकी सलाह हमेशा स्थिर खड़ी रहती, और आपके हृदय की योजनाएँ सारी पीढ़ियों तक बनी रहती है। भजनसंहिता 33:11

आप आपके सलाह के द्वारा महिमावंत मंजिल में मेरी अगुवाई करोगे। 

भजनसंहिता 73:24

प्रभु, जब कभी मैं दाहिने हाथ या बायी ओर मुड़ता हूँ, तब मैं मेरे पीछे से इस शब्द को कहते हुए सुनुँगा की, ‘‘यह मार्ग है, इसपर चल। यशायाह 30:21

प्रभु, मैं अपने आपको आपके सामने नम्र करता हूँ, क्योंकि आप नम्र को धार्मिकता के मार्गों पर मार्गदर्शन करते, और अपने मार्ग सिखाते हो। भजनसंहिता 25:9

प्रभु, आप मुझे जाँचकर जान लो। मुझे परख कर मेरी चिन्ताओं को जान लो। और देखो की अगर मेरे अंदर कोई दुष्टता की बात है, और अनंतकालिक मार्ग पर मेरी अगुवाई करो। भजनसंहिता 139:23,24

प्रभु, आप हमेशा हमेशा के लिए मेरे परमेश्वर हो। और मृत्यु तक आप मेरे मार्गदर्शक बने रहोगे। भजनसंहिता 48:14

आइएँ प्रार्थना करें:

प्रार्थना करे की परमेश्वर का हाथ भारत देश पर रहे, और हमारे राष्ट्र में यीशु को ऊँचा उठाया जाए।

प्रार्थना करे की महिमावंत सुसमाचार भारत देश के हर एक कोने तक पहुँचे, और लोग मसीह के प्रेम को जान पाए।

प्रार्थना करे की यीशु के नाम में चिन्ह, चमत्कार और अद्भुत काम हो, और लोग जीवित परमेश्वर को जाने।

दिन 20

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/