तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 13 का 21

  

दिन 13 

यहोवा राफा: मुझे चंगाई देनेवाला परमेश्वर

निर्गमन 15:26 ‘‘कि यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करे, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए, और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैं ने मिस्रियों पर भेजा है उन में से एक भी तुझ पर न भेजूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करने वाला यहोवा हूँ। 

राफा शब्द का अर्थ चंगा करना, पुनर्स्थापित करना, और संपूर्ण बनाना है। अधिकतर इसका उल्लेख शारीरिक चंगाई में होता है, इसका यह भी मतलब है की परमेश्वर मन का, प्राण का, भूमि का, पानी का और यहाँ तक की राश्ट्रों का भी चंगाईकर्ता है।

पुराने नियम में बिमारियों से चंगाई और सुरक्षा पाने के लिए शर्त थी। यह मनुश्य की परमेश्वर के व्यवस्था के प्रति आज्ञापालन पर निर्भर थी। परंतु व्यवस्था सिर्फ मनुश्य को उसका पालन न कर पाने की अयोग्यता को बताने में सफल हुई। मनुष्य निरंन्तर आज्ञापालन में नही चल पाया। और उसे उद्धारकर्ता की जरूरत पड़ी।

यशायाह 53:4,5 ‘‘निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दुःखों को उठा लियाय तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा। परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं। 

हमारी ओर से यीशु ने पूरी सिद्धता से व्यवस्था का पालन किया, और अब हम उसके अंदर है। अब परमेश्वर हमे हमारे आज्ञापालन की वजह से नही, परंतु यीशु के क्रुसपर के पूर्ण कार्य की वजह से चंगा करता है। चंगाई परमेश्वर के बच्चों की रोटी है, और वह हमारी है।

लूका 8:50 ‘‘यीशु ने सुनकर उसे उत्तर दिया, मत डर, केवल विश्वास रख, तो वह बच जाएगी। 

यीशु ने हमारे रोगों को और दुःखों को उठा लिया, ताकि आगे से हमे उसे उठाना न पड़े।

वचन कहता है, जो भी उसके पास आए उसने उन्हें चंगा किया।

यह विश्वास के द्वारा ही हम क्रूस के फायदों को प्राप्त कर सकते है। जिस प्रकार से विश्वास द्वारा हमारा उद्धार हुआ है, और विश्वास द्वारा हम क्षमा किये गए है, और हम विश्वास से ही चंगे भी हुए है। यीशु हमारे लिए यहोवा राफा बना।

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ, क्योंकि परमेश्वर का बच्चा होने के नाते चंगाई मेरे लिए उपलब्ध है, मैं विश्वास करता हूँ, यीशु ने पाप के साथ साथ मेरे बिमारीयों को भी सह लिया। और उसके कोड़े खाने के द्वारा मैं चंगा हो चुका हूँ। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ:

प्रभु मैं आपको धन्य कहता हूँ, क्योंकि आपने मेरे सारे अपराधों को क्षमा किया और मेरे सारे रोगों को चंगा किया, और मेरे जीवन को विनाश से बचाया। भजनसंहिता 103:2-4

प्रभु आप टूटे हुए हृदय को चंगा करते और उनके घावों पर पट्टी बाँधते हो। भजनसंहिता 147:3

प्रभु, मुझपर दया करो, क्योंकि मैं कमजोर हुँ, हे प्रभु मुझे चंगा करो, क्योंकि मेरी हड्डियों में बेचैनी है। भजनसंहिता 6:2

प्रभु, आप हमारी भटक जाने की आदत को चंगा करोगे और हमसे स्वतंत्रता से प्यार करोगे। होशे 14:4

हे प्रभु, मुझे चंगा कर और मैं चंगा हो जाऊँगा, मुझे बचा, और मैं बच जाऊँगा, क्योंकि तू मेरी स्तुति है। यिर्मयाह 17:14

प्रभु, चंगा करने के लिए अपना दाहिना हाथ बढ़ाओ, और आपके पवित्र सेवक यीशु के नाम में चिन्ह, चमत्कार और अद्भुत काम होने दो। प्ररितों के काम 4:30

प्रभु, हम आपके लोग जो आपके नाम से बुलाये गए है, अपने आपको नम्र करके प्रार्थना करते और आपके चेहरे को खोजते और अपने दुष्ट मार्गों से मुड़ते है। हे हमारे प्रभु, स्वर्ग से सुनो और हमारी भूमि को चंगा करो। 2 इतिहास 7:14

प्रभु, मैं आपका भय मानू और दुष्टता मुड़ जाऊ, यही असल में मेरी देह के लिए सेहत और मेरी हड्डियों के लिए ताकद होगी। नीतिवचन 3:7,8

प्रभु, मैं आपके वचनों पर ध्यान देता हूँ, और आप जो कह रहे हो उसको सुनने के लिए मैं अपने कान लगाता हूँ, मैं उन्हें अपने आँखों से ओझल नही होने देता, मैं उनको अपने हृदय में रखता हूँ, क्योंकि जो उसे पा लेते है, उनके लिए वो जीवन और उनकी पूरी देह के लिए सेहत है। नीतिवचन 4:20-22

प्रभु, मुझमें सेहत और चंगाई लाओ, मुझे चंगा करो, और मुझपर बहुतायत की शांती और सच्चाई प्रकट करो।

आइएँ प्रार्थना करे:

अगर आपके शरीर में कोई बिमारियाँ या दर्द है, तो उसके खिलाफ प्रार्थना करे। और परमेश्वर से कहे की आपको तंदुरुस्त सेहत का मजा लेने के लिए मदत करे। सही भोजन खाकर अपने शरीर का ध्यान रखने के लिए प्रभु से बुद्धि माँगे।

परिवार में के और कलिसिया में के हर एक बिमार सदस्य के लिए प्रार्थना करे। हर एक रोगों के ऊपर यीशु के नाम में अधिकार लीजिए। उन हर एक लोगों के लिए प्रार्थना करे जो प्रभु से भटक गए है, की वो प्रभु के प्रेम को प्रतिसाद दे।

दिन 12दिन 14

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/