तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना
दिन 18
अब्बा: पिता
पुराना नियम परमेश्वर के अमीरता से भरे हुए नामों को प्रकट करता है, फिर भी नए नियम में वह पूरी तरह से यीशु के कारण प्रकट होते हैं।
अब्बा यह एक अरामिक शब्द है, जिसका मतलब है, प्रिय पिता। यह छोटे बच्चे अपने पिता को पुकारने के लिए जो डैडी शब्द का इस्तेमाल करते हैं उस से मेल खाता हुआ शब्द है।
यूहन्ना 10:15 ‘‘जैसे पिता मुझे जानता है, वैसे ही मैं भी पिता को जानता हूँ।
पवित्र यहूदियों में भी परमेश्वर को अब्बा कहकर पुकार ने की हिम्मत नहीं थी। यहूदियों के लिए परमेश्वर इस्राएल का पिता हो सकता है, परंतु व्यक्तिगत रूप से पिता नहीं हो सकता यीशु ने उसके दिनों में धार्मिक अगुवों को आश्चर्यचकित किया। जब वह परमेश्वर को अपना पिता कहकर बताया करता था। जिसके नाम का उल्लेख करने के लिए भी वे डरते थे।
यूहन्ना के सुसमाचार में वह परमेश्वर को 156 बार मेरा पिता कहता है। मत्ती 6:9 ”सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो“ ”हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र माना जाए।
यीशु ने चेलों को परमेश्वर को पिता कहकर प्रार्थना की शुरुवात करना सिखाया। प्रभावशाली प्रार्थना का रहस्य यह है कि तुम जान लेते हो, कि मैं अपने डैडी को पुकार रहा हूँ। यीशु ने स्वयं परमेश्वर को अब्बा पिता कहकर प्रार्थना की। अब्बा पूरे प्रेम और स्नेह को जो छोटे बच्चों का अपने पिता के प्रति होता है उसे प्रकट करता है।
यूहन्ना 20:17 ‘‘मैं अपने पिता, और तुम्हारे पिता, और अपने परमेश्वर और तुम्हारे परमेश्वर के पास ऊपर जाता हूँ।
उसकी मृत्यु, गाडे जाने और पुनरुत्थान के बाद यीशु घोषित करता है कि परमेश्वर हमारा पिता भी है, यीशु ने हमारे पापों के दंड को ले लिया। और सबसे बड़ी अलगाव की दीवार जो हमारे और परमेश्वर के बीच थी टूटकर नीचे गिर गई और अब परमेश्वर सिर्फ हमारा परमेश्वर ही नहीं परंतु वह हमारे लिए हमारा पिता भी है, जितनो ने भी यीशु को ग्रहण किया है, उनका नया जन्म हुआ है, और वह परमेश्वर से जन्मे है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमारे लिए हमारा डैडी है, सारी सृष्टि को रचने वाला महान परमेश्वर हमें आमंत्रित करता है, कि आप और मैं उसे डैडी कहकर बुलाए।
रोमियो 8:15 ‘‘क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारते हैं।
♥ प्रतिक्रियाः धन्यवाद प्रभु, क्योंकि आप मेरे अब्बा हो, यीशु के कारण आप मेरे डैडी हो, मैं इस सौभाग्य को हल्के में नहीं लेता परंतु मैं अपने आप को आपके सामने छोटे बच्चे के समान नम्र करता हूँ, होने दो मेरा प्रार्थना का जीवन बदले। यीशु के नाम में।
घोषणाएँ:
हमारे प्रभु यीशु मसीह के पिता और दया के पिता और सारी सांत्वना के परमेश्वर मैं आपको धन्य कहता हूँ। 2 कुरिन्थियों 1:3
प्रभु, आप अपने बच्चों के लिए पिता के समान हो, हे प्रभु जो आपका भय मानते हैं, उनके लिए आप कोमल और तरस से भरे हो। भजनसंहिता 103:13
प्रभु, आप मुझे सुधारते हो, क्योंकि आप मुझसे प्रेम करते हो जैसे एक पिता अपने बच्चे को सुधारता है जिसमें वह मगन होता है। नीतिवचन 3:12
प्रभु आपने पूरे मार्ग में मेरी परवाह की है, जैसे एक पिता अपने बच्चों की परवाह करता है। व्यवस्थाविवरण 1:31
मैं परमेश्वर से जन्मा हूँ, और मैंने संसार पर विजय पाई है, मेरा विश्वास संसार पर विजय प्राप्त करता है। 1 यूहन्ना 5:4
मैंने यीशु को ग्रहण किया है, और उसके नाम पर विश्वास किया है, इसीलिए मुझे परमेश्वर की संतान होने का अधिकार मिला है। यूहन्ना 1:12
मेरा नया जन्म लहु से या मांस से नहीं और ना ही मनुष्य की ईच्छा से हुआ है, परंतु मैं परमेश्वर से जन्मा हुँ। यूहन्ना 1:13
मैं परमेश्वर का बच्चा हूँ, और परमेश्वर ने अपने पुत्र की आत्मा मेरे ह्रदय में डाली है, और अब मैं अब्बा पिता कहकर पुकारता हुँ। गलातियों 4:6
पवित्र आत्मा खुद मेरे आत्मा के साथ गवाही देती है, कि मैं परमेश्वर का बच्चा हूँ।
रोमियो 8:16
मैं अपने दुश्मनों से प्रेम करता हुँ, जो मुझे शाप देते हैं, मैं उन्हें आशीष देता हूँ, जो मुझसे नफरत करते हैं, उनके लिए भलाई करता हूँ, जो मुझे सताते हैं, उनके लिए प्रार्थना करता हूँ, ताकि मैं अपने पिता के समान बन जाऊ जो स्वर्ग में है। मत्ती 5:44,45
आइएँ प्रार्थना करें:
हर एक आतंकवादी कार्य से भारत देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। प्रार्थना करें की आतंकवादियों के हर एक षड़यंत्रों का पर्दाफाश हो।
नैसर्गिक विपत्ति से खास करके बाढ़, सुखा, भूकंप और सुनामी से सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।
सेना, समुद्री सेना और हवाई सेना हर एक सेनाओं के लिए प्रार्थना करें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/