तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 16 का 21

  

दिन 16 

यहोवा रोही: प्रभु मेरा चरवाहा है

भजनसंहिता 23:1 ‘‘ यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी। 

दाऊद चरवाहा था, और पुरी लगन से अपने भेड़ो की रखवाली करना जानता था। और उसने उनकी जंगली जानवरों से रक्षा की, और उनकी गिनती की ताकि कोई भटक ना जाए, और उनके लिए हरी चराई का प्रयोजन किया।

भेड़ों की निस्सहायता और उनकी अपने आपकी सुरक्षा करने की अक्षमता, विभिन्न डर और मूर्खता को देखते हुए। दाऊद को अचानक अपनी खुद की स्थिती का प्रकाशन मिला।

वैसे भी कौन इस प्रकार से भेड़ों की परवाह करता है? चरवाहा करता है। बहुत हद तक हम भी भेडों के समान है, और अगर हम पर परमेश्वर की निगरानी नही होती, और अगर हमारे अच्छे चरवाहा की आँखे हम पर नही होती, तो हम सचमुच खो गए होते।

यशायाह 40:11 ‘‘ वह चरवाहे की नाईं अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिए रहेगा और दूध पिलानेवालियों को धीरे धीरे ले चलेगा। 

हमारा चरवाहा कितना कोमल, लंबा धीरज धरनेवाला और हमारी बहुत सी असफलताओं के बावजूद हम पर दया करनेवाला है। 

यीशु हमारा अच्छा चरवाहा सिर्फ अपने भेडों की रखवाली ही नही करता, परंतु उनके छुड़ौती की कीमत भी अपना लहु देकर चुकाई और उन्हें अपना कहा।

यूहन्ना 10:11 ‘‘ अच्छा चरवाहा मैं हूँ अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिये अपना प्राण देता है। 

मेरा चरवाहा मुझसे क्या चाहता है? ऐसी बहुत सारी आवाजें है, जो हमारे अंदर, डर, चिंता, नफरत, दुःख, भौतिकवाद, दुष्ट इच्छाएँ और ऐसी बहोत सारी चीजों को डालने की कोशिश करती है। परंतु एक आवाज है, जो सब से अलग है। और वह चरवाहा की आवाज है।

यूहन्ना 10:27 ‘‘मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं, और मैं उन्हें जानता हॅूं, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं। 

वह घोषणा करता है, की उसकी भेड़े उसके आवाज को पहचान सकती है। परमेश्वर चाहता है कि आप उसकी आवाज को सुनकर उसके पीछे चलो। क्यों? क्योंकि वह उत्तम मार्ग को चुनना जानता है। वह खाईयों से बचकर आगे बढ़ना जानता है। हरी चराईयाँ कहाँ है वह जानता है। किस जगह पर आप विश्राम कर सकते हो यह भी वह जानता है।

♥ प्रतिक्रियाः धन्यवाद क्योंकि आपका पूरा ध्यान मुझ पर है। मेरी मदद करने के लिए आपकी आँखे मुझ पर लगी हुई है। प्रभु जिस समय आप मेरी अगुवाई करने की कोशिश कर रहे थे उस समय के मेरे जिद्दीपन के लिए मुझे क्षमा करो। मैं आपकी आवाज को सुनना चाहता हुँ। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ: 

धन्यवाद प्रभु, कि आप हमेशा मुझे ढूंढोगे और पाओगे। मैं जहाँ भी तितर-बितर हुआ हुँ उन हर एक जगह से आप मुझे आजाद करोगे। यहेजकेल 34:11,12

प्रभु, आप मुझे खिलाओगे और लेटाओगे। यहेजकेल 34:15

धन्यवाद प्रभु क्योंकि मैं आपकी भेड़शाला का भाग हूँ, और आप मेरे प्रभु हो। 

यहेजकेल 34:31

मैं भटकी हुई भेड़ के समान था, परंतु अब अपने चरवाहा और प्राण के रखवाले के पास लौट आया हूँ। 1 पतरस 2:25

जब मुख्य चरवाहा प्रकट होगा, तब मैं महिमा का मुकुट पाऊँगा जो कभी धुंधला नही होता। 1 पतरस 5:4

प्रभु, आपके नाम के निमित्त मेरे प्राण को पुनस्र्थापित करो और धार्मिकता के मार्गों पर मेरी अगुवाई करो। भजनसंहिता 23:3

प्रभु हम आपके लोग और आपकी चराई की भेड़े है। और हम हमेशा आपको धन्यवाद देंगे, और आपकी स्तुति करके पीढ़ियों को दिखाएँगे। भजनसंहिता 79:13 

यीशु, आप मुझे जीवित जल के सोते के पास अगुवाई करोगे, और मेरे आँखों के आँसुओं को पोछ दोगे। प्रकाशित वाक्य 7:17

आप हमारे प्रभु हो और हम आपकी चराई के लोग हैं, और आपके हाथों की भेड़े हैं। भजनसंहिता 95:7

प्रभु, आज अगर मैं आपकी आवाज को सुन लूँगा, तो अपने हृदय को कठोर नहीं करुँगा। इब्रानियों 3:15

आइएँ प्रार्थना करें:

प्रार्थना करें कि परमेश्वर उत्तर दक्षिण पूर्व और पश्चिम से लोगों को लेकर आए और उनसे परमेश्वर का घर भर जाए। प्रार्थना करें कि वह परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करें और उनका पूरा जीवन हमेशा के लिए बदल जाए।

प्रार्थना करें प्राणों की फसल जो आ रही है, उसे संभालने के लिए और अगुवे खड़े हो जाए। प्रार्थना करें की विश्वास योग्य और फलदाई अगुवे खड़े हो जाए।

पास्टर विजय और पास्टर तेजल के लिए प्रार्थना करें जैसे वह कलीसिया की अगुवाई करते है। हर एक अगुवों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। प्रार्थना करें कि सारे अगुवे पवित्र आत्मा और परमेश्वर की बुद्धि से भरे हो।

दिन 15दिन 17

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/