तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 6 का 21

  

दिन 6 

एल रोई: देखनेवाला परमेश्वर

उत्पत्ति 16:13 ”तब उसने उस परमेश्वर को पुकारा जिसने उससे बात की, ”आप देखनेवाले परमेश्वर हो“, उसने कहा क्या जो मुझे देखता है, उसे मैंने यहाँ देखा है?

यह नाम पवित्रशास्त्र में एक बार ही दिखाई देता है। सारा की मिस्री दासी हाजिरा जंगल में परमेश्वर के साथ आमने सामने मिलती है और उसे एलरोई मुझे देखनेवाला परमेश्वर कहती है। 

इश्माएल अब्राहम और सारा की योजना थी। उन्होंने हाजिरा नामक दासी का इस्तेमाल किया जैसा उन दिनों में आमतौर पर किया जाता था, ताकि उनका वारिस उन्हें मिले परंतु परमेश्वर अपनी योजनाओं के प्रति बहुत स्पश्ट था, जो सारा के पुत्र इसहाक से ही जुड़ी हुई थी।

हाजिरा ने अपनी स्वामिनी को तुच्छ मानने की गलती की और उसके परिणाम को सहन किया तौभी जब हाजिरा जंगल में भागी तब सब देखनेवाले परमेश्वर ने उसके दुःख को देखा और उसे सांत्वना देने और मार्गदर्शन देने पहुँचा। वह दीनों की कितनी परवाह करता है। वह त्यागे हुओं को कैसे संभालता है।

एलरोई सब देखनेवाला है, गर्भवती, तुच्छ, गरीब और गड़बड़ी में फिर भी हाजिरा को यह पता चला की वह अकेली नही है, प्रभु उसके अतीत को जानता था, उसने वर्तमान में उसका सही ठिकाना किया और पूर्ण स्पष्टता से देखा की उसके भविष्य में उसके लिए क्या रखा है। एलरोई के पास उसके लिए थी, की हाजिरा अपने बेटे समेत जीवित रहे और ना मरे।

मत्ती 10:29 ”क्या पैसे मे दो चिड़िया नहीं बिकतीं? तौभी तुम्हारे पिता की इच्छा के बिना उन में से एक भी भूमि पर नहीं गिर सकती।

एलरोई चिड़ियों पर भी ध्यान देता है। तो वह आप पर कितना ज्यादा ध्यान देगा, वह सब देखता है, सब जानता है और तौभी आपसे प्रेम करता है।

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु आप वह परमेश्वर हो जो मुझे देखते हो आप मेरे हृदय को देखते हो, मेंरे विचारों को पढ़ते हो, मेरे शब्दों को मेरी जुबान पर आने से पहले सुनते हो, हाजिरा के जैसे उसे देखने के लिए जो मुझे देखता है, मेरी आँखे खोलो। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ: 

प्रभु, मेरे मार्ग तेरी आँखों के सामने है, और तू मेरे सब मार्गों पर ध्यान करता है। 

नीतिवचन 5:21

प्रभु, तेरी आँखे धर्मियों पर लगी रहती है और तेरे कान उनकी पुकार की ओर खुले रहते है। भजनसंहिता 34:15

मैं तेरा भय मानता हुँ, प्रभु और तेरा धन्यवाद करता हुँ, क्योंकि तेरी आँखे तेरे डरवैयोंपर लगी रहती है, और उनपर जो तेरी करुणापर आशा लगाए रहते है। भजनसंहिता 33:18

प्रभु, आपकी आवाज सुनने के लिए, और आपका आज्ञापालन करने के और जो आपकी दृश्टि में सही है वो करने के लिए मेरी मदत करो। व्यवस्थाविवरण 13:18

प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, क्योंकि आपकी नजर पृथ्वीपर इधर उधर घुमती रहती है, की उन्हें जिनका हृदय आपकी ओर निष्कपट से रहता है, उनको सहायता के लिए सामर्थ दिखाए। 2 इतिहास 16:9

प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, क्योंकि आप मुनष्य जैसे नही देखते क्योंकि मनुष्य तो बाहरी रूप देखता है, परंतु हे प्रभु आप हृदय देखते हो। 1 शमूएल 16:7

प्रभु, आप इस्राएल के रक्षक हो, आप न सोते और न ऊँघते हो, आप वह प्रभु हो जो मुझे संभाले रहते हो। भजनसंहिता 121:3,4

मेरी मदत करो की मेरा हृदय शुद्ध रहे ताकि मसि आपको देख सकू, फिर मैं हाजिरा के जैसे कह सकता हुँ, मैन उसे देखा जो मुझे देखता है। मत्ती 5:8

आप सारी विपत्तियों से मेरी रक्षा करोगे, आप मेरे जीवन की रक्षा करोगे। आप मेरे आने जाने में मेरी रक्षा अब से लेकर सदातक करते रहोगे। भजनसंहिता 121:7,8

धन्यवाद प्रभु, की आप मेरे हर एक प्रेम भरे कार्य और हर एक छोटी से छोटी बात जो मैं देता हुँ, उसे देखता हो, और आप वह परमेश्वर हो जो गुप्त में देखकर खुले में पुरस्कार देते हो। मत्ती 6:4

आइएँ प्रार्थना करें:

परमेश्वर कहे की वह आपको आपके जीवन के वह भाग दिखाए जहाँपर आपको चोट पहुँची है, और फिर उससे कहे की वह आपको आपके सारे घावों से चंगा करे।

थोड़ा समय लो, और अगर कोई भी बुरी लगनेवाली बातों है तो उसे प्रभु के सामने लाओ, और सुनो वह आपकी परिस्थिती और उस व्यक्ति के प्रति क्या कहता है, जिसने आपको चोट पहुँचाती है।

हर एक व्यक्ति को क्षमा करने का चुनाव करे और उनके ऊपर आशिष की प्रार्थना करे।

पवित्र शास्त्र

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/