तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना
दिन 8
यहोवा: खुद में अस्तित्व रखनेवाला
निर्गमन 3:14,15 ‘‘ परमेश्वर ने मूसा से कहा, मैं जो हूँ सो हूँ। फिर उस ने कहा, तू इस्राएलियोंसे यह कहना, कि जिसका नाम मैं हूँ उसी ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है।.....यह मेरा अनंतकालिक नाम है और पीढ़ियों तक याद रहेगा।
यहोवा यह नाम पुराने नियम में 6,500 से अधिक बार लिया गया है। और अंग्रेजी पवित्रशात्र में इसे प्रभु करके लिखा गया है।
यहोवा यह इब्रानी भाषा से आया हुआ शब्द है, जिसका मतलब ”होना“ या ”अस्तित्व में होना“ है। इस प्रकार से यह खुद में अस्तित्व रखनेवाले परमेश्वर को दर्शाता है। जो कभी अस्तित्व में नही आया, और जो हमेशा रहेगा।
यह वही है, जिसने इस्राएलियों के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखा, उनके रोने को सुना और दुःख को जानकर मूसा को नियुक्त किया ताकि वह उन्हें मिस्रियों से छुड़ाए। यहोवा यह असमीप या परे परमेश्वर नही है, परंतु वह जो हमेशा पास रहता है। और अपने लोगों की ओर से इतिहास में हस्तक्षेप करता है।
जब मूसा ने परमेश्वर से कहा ”जब वह पूछेंगे“ उसका नाम क्या है? मैं उन्हें क्या कहूँ? प्रभु ने कहा,
”मैं जो हुँ, सो हूँ“।
भजनसंहिता 46:1 ”परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।
वह चाहता है, की हम जान ले की वह हमेशा है। वह हर वक्त मौजूद और उस तक पहुँचना आसान है, जब हम उसे छुटकारे के लिए, क्षमा करने के लिए या मार्गदर्शन के लिए पुकारते है। तब हमारी हर एक जरूरत के लिए परमेश्वर का नाम मैं हूँ, मैं यहाँ हूँ ।
♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता और याद करता हूँ, की आपने मुझे कैसे शैतान की चुंगल से छुड़ाया है। आप अति महान मैं हूँ। और हर समय मेरी मदद के लिए उपस्थित हो। आप कभी बदलते नही परंतु आप स्थिर हो। मैं आप पर पूरी तरह भरोसा कर सकता हूँ । यीशु के नाम में।
घोषणाएँ:
प्रभु, आप मेरे आत्मविश्वास बने रहोगे, और मेरे पैरों को फँसने से बचाएँ रखोगे।
नीतिवचन 3:26
आपका नाम मजबूत गढ़ है, मैं धर्मी हुँ, और उसमे दौड़कर सुरक्षित हुँ। नीतिवचन 18:10
प्रभु, आप ही हमेशा हमेशा के लिए शासन करते रहो। निर्गमन 15:18
प्रभु, आपने मेरी विनतियों को सुना है। और आप मेरी प्रार्थना ग्रहण करोगे।
भजनसंहिता 6:9
प्रभु, आपका नाम हमेशा हमेशा के लिए बना रहता है, और आपकी कीर्ति पीढ़ियों से पीढ़ियों तक फैली हुई है। भजनसंहिता 135:13
मैं यहोवा में, जो प्रभु, और अनंतकालिक ताकद है, उसमे में हमेशा अपना भरोसा लगाए रखूँगा। यशायाह 26:4
प्रभु, आप अँधों की आँखें खोलते हो, जो दण्डवत करते है, उन्हें उठाते हो। और आप धर्मी से प्रेम करते हो। भजनसंहिता 146:8
मैं प्रभु की बाट जोहूँगा और साहस से भर जाऊँगा, और वह मेरे हृदय को सामर्थ से भर देगा। मैं परमेश्वर की बाट जोहूँगा। भजनसंहिता 27:14
हमेशा के लिए प्रभु आपका वचन स्वर्ग में स्थापित है। भजनसंहिता 119:89
हे प्रभु, आपने मुझे परखकर जान लिया। भजनसंहिता 139:1
आइएँ प्रार्थना करे:
प्रार्थना करे की आपका पूरा परिवार जो कुछ भी वह करते है, अपने शब्दों में, कार्यों में, मनोभावनाओं में उसमें प्रभु को आदर दे। और हर एक सदस्य प्रभु यीशु का चेला हो।
हर एक झगड़े और गड़बड़ी के खिलाफ प्रार्थना करे, और पारिवारिक रिश्तों में परमेश्वर के प्रेम को माँगे।
परिवार में के उन हर एक सदस्य के प्रार्थना करे जिसका उद्धार नही हुआ है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/