निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबलनमूना

आपके पास कुँजियाँ हैं
15 जनवरी 2009. यूएस एयरवेज उड़ान संख्या 1549 हंसों के झुंड से टकरा गया. दोनों इंजिन फेल हो गए थे. हवाई जहाज न्यू य़ॉर्क के ऊपर उड़ रहा था. संभावित खतरा मंडरा रहा था. यात्रा करने वाले 155 प्रवासी ही खतरे में नहीं थे बल्कि न्यू यॉर्क की ऊँची बिल्डिंगों से टकरा जाने के कारण हजारों लोगों की जान भी जा सकती थी. कैप्टन चेसली बी ‘सुली’ सलेन्बर्गर III ने अद्भुत कौशल और साहस से क्षतिग्रस्त यूएस हवाई जहाज का मार्गदर्शन किया. उसने हडसन रिवर में सफलतापूर्वक आपातकालीन लैंडिंग करवाई. एक भी यात्री की मौत नहीं हुई, और ना ही किसी को गंभीर चोट पहुँची थी. न्यू यॉर्क के मेयर ने बहादुर पायलट को शहर की ‘कुँजियाँ’ दीं, जिसने उन्हें बचाया था.
किसी को शहर की कुँजियाँ मिलना बड़े सौभाग्य की बात है. ये पहुँच और अधिकार का प्रतीक हैं. सामान्य रूप से ये कुँजियाँ उन्हें शहर के प्रति महान सेवा के सम्मान में दी जाती हैं. नये नियम में हम देखते हैं कि यीशु मसीह ने इस कुँजी को पाया था. पुनरूत्थित यीशु कहते हैं, ‘मेरे पास मृत्य और अधोलोक’ की कुँजियाँ हैं. उनकी मृत्यु और पुनरूत्थान के द्वारा, यीशु ने बहुत बड़ा उद्धार लाया, और ऐसा कोई भी हासिल नहीं कर पाया था. इस कारण उन्होंने जो अधिकार प्राप्त किया वह भी अब तक का सबसे महान है – उनके पास जीवन और मृत्यु की कुँजियाँ हैं.
आश्चर्यजनक रूप से, यीशु ने ‘राज्य की कुँजियाँ’ पतरस और चर्च को दी हैं (मत्ती 16:19). तो कई मसीही जन किसी भी आत्मिक अधिकार की कमी महसूस करते हुए खुद को सामर्थहीन समझते हैं.
भजन संहिता 14:1-7
परमेश्वर तक पहुँचने का आनंद उठाएं
‘राज्य की कुँजिया’ (मत्ती 16:19) देने का मतलब है, परमेश्वर तक पहुँच पाना. यीशु ने हमारे लिए यही हासिल किया है. परमेश्वर हमेशा उन लोगों की तलाश में हैं ‘जो उन्हें खोजते हैं’ (भजन संहिता 14:2). आप परमेश्वर तक पहुँच पाने का आनंद उठा सकते हैं.
लेकिन कोई भी धर्मी नहीं है. पूरी मानव जाति ने पाप किया. हम में से हरएक जन भ्रष्ट हो चुका है (वव. 1,3; इसका उद्धरण रोमियों 3:9-12 में किया गया है).
दाऊद इस भ्रष्टाचार का उल्लेख सामान्य रूप से करते हैं (व.1ब), लेकिन उसने दो खास उदाहरण भी दिये हैं:
परमेश्वर के होने का इंकार करना
· ‘मूर्ख ने अपने मन में कहा है, कोई परमेश्वर है ही नहीं’ (व.1).
दीनों की मदद करने में इंकार करना
· ‘तुम तो दीन की युक्ति की हंसी उड़ाते हो ’ (व.6).
परमेश्वर के राज्य में परमेश्वर को खोजना और दीनों के प्रति न्याय करना शामिल है, और इस भजन की समाप्ति बिल्कुल इसी नोट के साथ होती है. दाऊद परमेश्वर को पुकारता है, यह पूछते हुए, ‘भला हो कि इस्राएल का उद्धार सिय्योन से प्रगट होता!’ (व.7अ).
धन्यवाद परमेश्वर ने ऐसा ही किया. सियोन से इस्राएल के लिए उद्धार यीशु के रूप में निकला है. वह जन्मे, मरे और फिर से जी उठे ताकि आपको क्षमा मिल सके, और आप उनके लहू से धर्मी बनें और आप पिता तक पहुँच पाएं (इफीसीयों 2:18). अब यीशु आपको राज्य की कुँजियाँ दे रहे हैं.
प्रभु, आपको धन्यवाद कि आपने मुझे धार्मिकता दी है जो मेरी खुद की नहीं है. आपको धन्यवाद कि आपने मुझे पिता तक पहुँचने का मार्ग बताया है. प्रभु, आज मैं आपको खोजता हूँ.
मत्ती 16:1-20
विश्वास की कुँजियाँ प्राप्त कीजिये
राज्य की कुँजियों के बारे में यीशु की शिक्षा का संदर्भ यह समझना और मानना है कि यीशु कौन हैं. जब हम आज के लिए भजन संहिता का पद्यांश पढ़ते हैं, ‘परमेश्वर ने स्वर्ग में से मनुष्यों पर दृष्टि की है, कि देखे कि कोई बुद्धिमान, कोई परमेश्वर का खोजी है या नहीं’, ठीक उसी तरह यीशु अपने शिष्यों में समझ की कमी पर आश्चर्य करते हैं: ‘क्या तुम अब तक नहीं समझे?...... तुम क्यों नहीं समझते?’ (मत्ती 16:9,11).
फिर पतरस को आश्चर्य होता है कि यीशु ‘मसीहा, जीवित परमेश्वर के पुत्र हैं’ (व.16). यह इस प्रसंग में है कि यीशु पतरस को यह कुँजियाँ देते हैं कि, ‘मैं इस पत्थर पर अपनी कलीसिया बनाऊंगा: और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल न होंगे। मैं तुझे स्वर्ग के राज्य की कुंजियां दूंगा: और जो कुछ तू पृथ्वी पर बान्धेगा, वह स्वर्ग में बन्धेगा; और जो कुछ तू पृथ्वी पर खोलेगा, वह स्वर्ग में खुलेगा।’ (मत्ती 18-19).
यीशु के शब्द पतरस को संबोधित किये गए थे. पतरस ने जो विश्वास दिखाया था उस चट्टान पर यीशु अपनी कलीसिया बनाने जा रहे थे. पतरस राज्य की कुँजियाँ प्राप्त करता है. पेंताकुस के दिन, पतरस ने 3000 लोगों के लिए द्वार खोला (प्रेरितों के कार्य 2:41). उसने अन्यजाति के सूबेदार, कुरनेलियुस के लिए द्वार खोला जिससे दुनिया की सारी अन्य जाति के लिए यह द्वार खुल गया (प्रेरितों के कार्य 10).
लेकिन राज्य की कुँजियाँ केवल पतरस के पास ही नहीं है. बल्कि मत्ती के सुसमाचार में, यीशु अपने शिष्यों को ऐसा ही अधिकार देते हैं: ‘मैं तुम से सच कहता हूं, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बान्धोगे, वह स्वर्ग में बन्धेगा और जो कुछ तुम इस पृथ्वी पर खोलोगे, वह स्वर्ग में खुलेगा’ (मत्ती 18:18).
यह एक असाधारण जिम्मेदारी और सौभाग्य है जो यीशु हमें, या अपने चर्च को देते हैं. वह हमें अपने राज्य की कुँजियाँ देते हैं. ‘यदि तुम में से दो जन पृथ्वी पर किसी बात के लिये जिसे वे मांगें, एक मन के हों, तो वह मेरे पिता की ओर से जो स्वर्ग में हैं उन के लिये हो जाएगी’ (16:19).
यीशु कहते हैं कि, वास्तव में जो यीशु पर विश्वास करते हैं उन पर नरक की शक्तियाँ प्रबल नहीं होने पाएंगी (व.18). बजाय इसके, चर्च को राज्य की कुँजियों से लैस किया गया है, जो नरक के दरवाजों को खोल सकती हैं और बंदियों को आजाद करा सकती हैं.
‘अधोलोक के दरवाजे’ चर्च के विरूद्ध प्रबल नहीं हो सकते. दरवाजे रक्षात्मक हैं ना कि आक्रामक, चर्च आक्रामक होते हैं और आप शत्रु के रक्षात्मक के विरूद्ध आश्वस्त हो सकते हैं.
राज्य के सुसमाचार का प्रचार करने के द्वारा आप लोगों को आजाद होते हुए देखने का अद्भुत सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. आप लोगों को ड्रग, शराब के व्यसन से, अपराध और हरएक तरह के बंधन से छुटकारा पाते हुए देखने का आनंद ले सकते हैं. यह जानते हुए कि आप असाधारण आत्मिक अधिकार रखते हैं, आप बुराई से न डरते हुए साहस से चुनौती का सामना कर सकते हैं.
प्रभु, आपके वायदे के लिए धन्यवाद कि जो कुछ पृथ्वी पर बांधा जाएगा वह स्वर्ग में बांधा जाएगा और जो कुछ पृथ्वी पर खोला जाएगा वह स्वर्ग में खोला जाएगा.
उत्पत्ति 45:1-47:12
दरवाजों को खोलें और जीवन को बदलता हुआ देखें
एलेक्जेंडर दमास ने लिखा है, ‘जिन्होंने सबसे ज्यादा दु:ख महसूस किया है, वे परम सुख को महसूस कर सकते हैं.’ याकूब (इस्राएल) और उसका परिवार गहरे संकट में था. फिर उन्होंने परम सुख का अनुभव किया.
कभी-कभी मैं अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश करता हूँ. फिर भी यूसुफ बहुत ही संवेदनशील था. जब उसे पता चला कि वे उसके भाई हैं, उसने खुद को अपने भाइयों के साथ जाना, ‘तब वह चिल्ला चिल्लाकर रोने लगा और मिस्रियों ने सुना, ’ (45:2). भावनाएं हमारी ‘रचनात्मकता’ का उतना ही अहम हिस्सा हैं जितना कि हमारे हाथ और फेफड़े हैं. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में न डरें. यीशु रोए और खुलेआम अपनी करूणा दिखाई.
यूसुफ ने अपने भाइयों को पूरी तरह से क्षमा कर दिया (व.5). आर.टी. केन्दाल अपनी किताब टोटल फोरगिवनेस में इसका वर्णन अब तक के सबसे मुश्किल काम के रूप में करते हैं: ‘जब मैं क्षमा करने लगा तो एक अनपेक्षित आशीष उमड़ आई: मुझे दिल में ऐसी शांति मिली जिसे मैंने बरसों से महसूस नहीं किया था ’
यूसुफ देख सकता था कि सारी मुश्किलों के बावजूद वह खड़ा था और ‘जीवनों को बचाने के लिए’ परमेश्वर द्वारा उसका उपयोग किया गया था (व.5). उसने तीन बार कहा परमेश्वर ने मुझे भेजा है (वव. 5,7-8).
यूसुफ कहता है, ‘अब तुम लोग मत पछताओ, और तुम ने जो मुझे यहां बेच डाला, इस से उदास मत हो; क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हारे प्राणों को बचाने के लिये मुझे आगे से भेज दिया है’ (व.5).
जब मैं अपने पिछले जीवन को देखता हूँ तो मुझे अहसास होता है कि मैंने कितनी बार अनावश्यक रूप से चिंता की थी. यदि मैंने परमेश्वर पर पूरा भरोसा किया होता तो मैं कई सारी बेचैनी से बच जाता. जरा सोचिये कि यूसुफ के बारे में याकूब कितना बेचैन हुआ होगा जबकि यह पूरी तरह से परमेश्वर के नियंत्रण में था.
यीशु ने कहा था कि वह पुराने नियम को पूरा करने आए हैं (मत्ती 5:17-20). यूसुफ की कहानी इसका अच्छा उदाहरण है: युसुफ का जो पूर्वाभास था उसे यीशु ने पूरा किया. यूसुफ की तकलीफें परमेश्वर की योजना का एक हिस्सा थी और अपने लोगों को बचाने के लिए. अपने लोगों को बचाने में, परमेश्वर ने यूसुफ को पूरे मिस्र पर एक अधिकारी और शासक बनाया (उत्पत्ति 45:8-9).
यह समझना कि यीशु इस संसार के उद्धारकर्ता हैं राज्य की एक कुँजी है – और यह देखना कि जीवनों को बचाने के लिए यीशु के कष्ट उठाने के द्वारा क्रूस के पीछे परमेश्वर का हाथ था: ‘महान छुटकारे के द्वारा ’ (व.7). अब परमेश्वर ने यीशु को सिर्फ मिस्र का ही नहीं बल्कि सारी सृष्टि का प्रभु बना दिया है.
उड़ान संख्या 1549 के हीरो ने 155 लोगों की जान बचाई और उसे न्यू यॉर्क की कुँजी दी गई. यूसुफ ने परमेश्वर के लोगों की जान बचाई और उसे सारा मिस्र दिया गया. यीशु ने पूरी दुनिया को बचाया है और उन्हें राज्य की कुँजी दी गई है, जिसे उन्होंने अपने चर्च को दे दी हैं. आप कितने सौभाग्यशाली हैं.
प्रभु, आपको धन्यवाद कि यीशु के द्वारा, मैं संपूर्ण क्षमा पा सकता हूँ. लोगों को पूरी तरह से क्षमा करने के लिए मेरी मदद कीजिये. हम, यानि चर्च, इन कुँजियों का उपयोग अधोलोक के दरवाजे खोलने के लिए और लोगों को स्वतंत्र करने के लिए कर सकें.
Pippa Adds
पीपा विज्ञापन
उत्पत्ति 45:1-47:12
हर जगह मेल मिलाप केवल बहुत सी क्षमा से ही संभव है. यूसुफ का अपने भाइयों को क्षमा करना संपूर्ण – प्रेम था जिसमे अनेकों पाप छिप गए थे. यदि मैं याकूब होता तो मैं अपने बेटों के साथ भयभीत होता उन सभी तकलीफों के लिए जो उन्होंने मुझ पर डाली थीं. लेकिन याकूब ने भी भरपूर आनंद मनाया कि उसका मूल्यवान पुत्र जीवित है. वे लोग केवल परमेश्वर की असाधारण बचाव योजना से ही आश्चर्यचकित हो सकते थे.
References
नोट्स:
एलेक्जेंडर डुमास, द काउंट ऑफ मोन्टे क्रिस्टो, (वर्ड्सवर्थ संस्करण, 1997).
आर.टी. केन्डाल, टोटल फोरगिवनेस, (होडर एंड स्टोटन, 2003).
जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।
जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)
जिन वचनों को (एमएसजी, MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।
इस योजना के बारें में

यह योजना एक वाचक को पुरे साल में प्रति दिन वचनों की परिपूर्णता में, पुराने नियम, नये नियम, भजनसंहिता और नीतिवचनोंको पढ़ने के सात सात ले चलती हैं ।
More
अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।. हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://alpha.org