आशा का संदेशनमूना

क्रिसमस की भागदौड़
इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में ....उनसे कही गई थी प्रगट की। (लूका 2:17)
क्रिसमस का महीना शुरू होते ही, हमारे कैलेंडर कामों की लंबी-लंबी सूचियों से भर गए। फ़र्नीचर की मरम्मत करनी थी, सजावट करनी थी, नए पर्दे लगाने थे और क्रिसमस की मिठाइयों के लिए सामग्री खरीदनी थी। कितना कुछ करना था! क्रिसमस के दिन हम आखिरी तैयारियों में इतने व्यस्त थे, कि हमें समय का बिल्कुल ध्यान ही नहीं रहा। अंत में, अत्याधिक थकान और ध्यान भटकने के कारण हमें समय पर चर्च पहुँचने के लिए जल्दबाज़ी करनी पड़ी।
जिस दिन मसीह का जन्म हुआ, उस दिन कुछ चरवाहे जो मैदानों में थे, वे भी जल्दी में थे — लेकिन एक ख़ास वजह से। उन्हें यह समाचार मिला था कि लंबे समय से जिसकी प्रतीक्षा थी, वह उद्धारकर्ता, परमेश्वर का अभिषिक्त जन, अब जन्म ले चुका है (पद 10)। उन्हें चरनी में एक बालक को देखने के लिए आमंत्रित किया गया था (पद 12)। यह समाचार सुनकर वे बहुत उत्साहित हुए और तुरंत निकल पड़े ताकि वे उस घटना को अपनी आँखों से देख सकें, जिसके बारे में स्वर्गदूतों ने उन्हें बताया था (पद 15)। उन्होंने ज़रा भी समय बर्बाद नहीं किया और स्वर्गीय निर्देशों का पालन किया और “चरनी में रखे हुए बालक” को पाया (पद 16)। यीशु, अर्थात मसीहा, को देखने के बाद वे फिर जल्दी से “यह समाचार फैलाने” निकल पड़े, जो उन्हें उस बालक के विषय में बताया गया था (पद 17)।
जब हम क्रिसमस से पहले की सारी तैयारियों और कामों में व्यस्त रहते हैं, तो हम इस त्योहार के असली उद्देश्य — यीशु — से अपना ध्यान भटका सकते हैं। हमारी जल्दबाज़ी और उत्सुकता का कारण यह होना चाहिए कि हम अपने शब्दों और कार्यों के द्वारा यह शुभ समाचार फैलाएँ कि यीशु का जन्म कैसे और क्यों हुआ। यद्यपि इस त्योहार की खुशियाँ अद्भुत हैं, फिर भी मसीह को स्वयं अनुभव करने और दूसरों को उनके बारे में बताने का आनन्द उससे भी बढ़कर है।
क्रिसमस से जुड़ी ज़रूरी बातों पर आप एक बार फिर से अपना कैसे ध्यान केंद्रित कर सकते हैं? इस त्योहार पर आप मसीह को किसके साथ साझा कर सकते हैं?
प्रिय यीशु, आपके जन्म का सच्चा आनंद दूसरों तक पहुँचाने में मेरी मदद करें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

इस क्रिसमस पर मसीह रूपी उपहार को बाँटने के बारे में 7 चिंतन।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Our Daily Bread - India को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hindi-odb.org


