आशा का संदेशनमूना

आशा का संदेश

दिन 7 का 7

क्रिसमस पर बातचीत

”जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, उसे उत्तर देने के लिये सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ।” (1 पतरस 3:15)

हमारा परिवार पहाड़ की तलहटी में स्थित एक छोटे से बाँध को देखने के लिए उत्साहित था। हालाँकि, वहाँ पहुँचने पर हमें नदी में पानी का कोई निशान नहीं मिला, बस चिलचिलाती धूप में सूखी ज़मीन दिखाई दी। हमें लगा कि हमारी यात्रा तो पूरी तरह से व्यर्थ हो गई, हमने वहाँ के दो स्थानीय पुरुषों से यूँ ही बातचीत शुरू की और बातचीत के दौरान, उनमें से एक ने अचानक पूछा लिया कि,“यीशु कौन हैं?” और वहीं पर हमें उन्हें यीशु के बारे में बताने का एक सुनहरा अवसर मिला गया।

प्रेरितों 8:26-35 में हम मसीह के एक शिष्य, फ़िलिप्पुस के बारे में पढ़ते हैं, जो पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में रेगिस्तान में एक कूशी खोजे से मिलने गया था। जैसे ही वह रथ के पास पहुँचा, उसने इस राजसी अधिकारी को यशायाह की पुस्तक से मसीह के बारे में भविष्यवाणियाँ पढ़ते सुना। फ़िलिप्पुस ने यह अवसर नहीं गँवाया, और खोजे द्वारा पूछे गए प्रश्नों से ही शुरुआत करते हुए, उसने यीशु के बारे में बताया और तुरंत ही खोजे की मसीह के साथ ईश्वरीय भेंट हुई।

उस खोजे और बाँध पर मिले उस आदमी की तरह, बहुत से लोग सत्य की खोज में हैं। वे प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कोई उन्हें यीशु के बारे में बताए—लेकिन हम उन्हें मसीह के बारे में कैसे बताते हैं, यह मायने रखता है। ये बातचीत काम पर, जिम में, कैफ़े में, स्कूल में या घर आते-जाते समय कही भी हो सकती है। ये बातचीत जहाँ कही भी हो, हमारी प्रतिक्रिया नम्रता के साथ और आदरपूर्वक होनी चाहिए (1 पतरस 3:15)। कभी-कभी इन बातचीतों के लिए शब्दों की भी ज़रूरत नहीं होती। जैसा कि फ्रांसिस ऑफ असीसी (Francis of Assisi ) ने कहा था, "हर समय सुसमाचार का प्रचार करो और जब ज़रूरी हो, तब शब्दों का प्रयोग करो।" इस क्रिसमस पर जब हमें ऐसे बातचीत करने के अवसर मिलें, तो हमारे शब्द और कार्य दूसरों को मसीह की ओर ले जा सकें।"

इस क्रिसमस पर आपके शब्द और कार्य मसीह को कैसे प्रदर्शित कर सकते हैं? दूसरों तक पहुँचने के लिए परमेश्वर आपका कैसे मार्गदर्शन कर सकते हैं?

प्रिय यीशु, मुझे वह व्यक्ति दिखाएँ जिसे इस त्योहार के समय आपके सुसमाचार की आवश्यकता हैं। कृपया, मुझे आपकी आत्मा की प्रेरणा के प्रति संवेदनशील बनाएं।

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

आशा का संदेश

इस क्रिसमस पर मसीह रूपी उपहार को बाँटने के बारे में 7 चिंतन।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Our Daily Bread - India को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hindi-odb.org