1
यूहन्ना 13:34-35
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ कि एक दूसरे से प्रेम रखो; जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यदि आपस में प्रेम रखोगे, तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे चेले हो।”
Thelekisa
Phonononga यूहन्ना 13:34-35
2
यूहन्ना 13:14-15
यदि मैं ने प्रभु और गुरु होकर तुम्हारे पाँव धोए, तो तुम्हें भी एक दूसरे के पाँव धोना चाहिए। क्योंकि मैं ने तुम्हें नमूना दिखा दिया है कि जैसा मैं ने तुम्हारे साथ किया है, तुम भी वैसा ही किया करो।
Phonononga यूहन्ना 13:14-15
3
यूहन्ना 13:7
यीशु ने उसको उत्तर दिया, “जो मैं करता हूँ, तू उसे अभी नहीं जानता, परन्तु इसके बाद समझेगा।”
Phonononga यूहन्ना 13:7
4
यूहन्ना 13:16
मैं तुम से सच सच कहता हूँ, दास अपने स्वामी से बड़ा नहीं, और न भेजा हुआ अपने भेजनेवाले से।
Phonononga यूहन्ना 13:16
5
यूहन्ना 13:17
तुम ये बातें जानते हो, और यदि उन पर चलो तो धन्य हो।
Phonononga यूहन्ना 13:17
6
यूहन्ना 13:4-5
भोजन पर से उठकर अपने ऊपरी कपड़े उतार दिये, और अँगोछा लेकर अपनी कमर बाँधी। तब बरतन में पानी भरकर चेलों के पाँव धोने और जिस अँगोछे से उसकी कमर बन्धी थी उसी से पोंछने लगा।
Phonononga यूहन्ना 13:4-5
Home
Bible
Plans
Videos