निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबलनमूना
![निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F23512%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
इनका उपयोग करें या इन्हें गंवा दें
माइरा हिन्डले बीसवी सदी के सबसे कुख्यात हत्यारों में से एक थी. उनके अपराध अविश्वसनीय रूप से भयानक थे. फिर भी जब वह कैद में थी तो एक व्यक्ति उससे नियमित रूप से मिला करता था.
लॉर्ड लॉन्गफोर्ड (1905-2001) एक विवादास्पद व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन कैदियों से मुलाकात करने में बिता दिया, जिसमें मायरा हिन्डले भी शामिल हैं. फिर भी परमेश्वर के प्रति और जिन कैदियों से वे मिले थे उनके प्रति उनकी दयालुता और उनकी विश्वासयोग्यता पर कोई भी शक नहीं कर सका.
जब उनका देहांत हुआ तो सैकड़ों कैदियों ने उनकी अंतिम विदाई में शोक व्यक्त किया जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के बहिष्कृत लोगों लिए विश्वासयोग्यता से लड़ने में बिता दिया.
उन्हें आज के लेखांश में दिये गए यीशु के वचनों से प्रेरणा मिली थी. अपने मरणासन पर उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा, 'क्या तुम्हें पता है बाइबल में सबसे महत्वपूर्ण उद्धरण कौन सा है? अपने प्रश्न के जवाब में उन्होंने यीशु के वचनों का उद्धरण करते हुए अपने आखिरी शब्द कहे, ' मैं बन्दीगृह में था, तुम मुझ से मिलने आए' (मत्ती 25:36).
जीवन कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है जिसमें आपको जीतना ही है. यह कोई चूहे की दौड़ भी नहीं है. जीवन एक बड़ा सौभाग्य और अवसर है. परमेश्वर ने आपको वरदान और क्षमताएं दी हैं, और वह चाहते हैं कि आप उनका उपयोग करें. उनका उपयोग करें या उन्हें गंवा दें. वह हमारे प्रति विश्वासयोग्य हैं और वह चाहते हैं कि हम भी उनके प्रति विश्वासयोग्य बनें.
भजन संहिता 18:43-50
परमेश्वर की विश्वासयोग्यता
'दयालु बनें' दर्शनशास्त्री प्लेटो कहते हैं, 'क्योंकि जिससे भी आप मिलते हैं वह युद्ध में कड़ा संघर्ष कर रहा है.' हमें हमेशा दयालु बने रहने के लिए बाइबल हमेंशा जोरदार कारण भी बताती है. परमेश्वर हम पर सदा दया करते हैं. अपनी विश्वासयोग्यता में वह हम पर ' युगानुयुग करूणा करता रहेगा' (व.50).
दाऊद अपने जीवन में पीछे मुड़कर देख सकता था कि परमेश्वर ने उस पर किस तरह से 'अविरत करूणा' की है. 'परमेश्वर ने उसे प्रजा के झगड़ों से भी छुड़ाया' (व.43अ). ' परमेश्वर ने उसे अन्यजातियों का प्रधान बनाया है; जिन लोगों को वह जानता भी न था वे उसके अधीन हो गये' (व.43ब).
उन्होंने दाऊद को महान विजय दिलाई (व.50) और उसे उसके शत्रुओं से छुड़ाया है; परमेश्वर ने उसे उसके विरोधियों से ऊंचा किया (व.48). दाऊद ने अपना भजन आराधना करने के रूप में लिखा ('तेरे नाम का भजन गाऊंगा' (व.49ब) अपने 'अभिषिक्त' दास के प्रति परमेश्वर की विश्वासयोग्यता का धन्यवाद करने के लिए (व.50ब).
आप भी अभिषिक्त हैं (2कुरिंथियों 1:21-22; 1यूहन्ना 2:20). परमेश्वर आप युगानुयुग करूणा करते रहेंगे (भजन संहिता 18:50). वह युगानुयुग करूणा करते रहेंगे. और यदि आप उनके जैसा बनना चाहें, तो हमेशा दूसरों के प्रति दयालु बनने की कोशिश कीजिये.
प्रभु मेरे प्रति आपकी विश्वासयोग्यता के लिए आपको धन्यवाद, कि आप मुझ पर सदा करूणा करते हैं. मैं जिन लोगों से भी मिलूँ उनके प्रति दयालु रहने में मेरी मदद कीजिये.
मत्ती 25:14-46
विश्वासयोग्यता का जीवन
आप विश्वासयोग्य कैसे बन सकते हैं (वव.21,23).
इनका उपयोग करें या इन्हें गंवा दें
परमेश्वर दयालु और करूणामयी हैं. वह हमें बहुत कुछ देते हैं. एक तोड़े में बहुत सारा धन होता है – शायद बीस वर्षों के वेतन के बराबर. बल्कि जिसके पास एक तोड़ा था उसे भी बहुत कुछ दिया गया. इस दृष्टांत में तोड़ा (जो अंग्रेजी में 'कौशल' शब्द का मूल है) केवल आपके धन को ही नहीं दर्शाता बल्कि वह आपके वरदान, उत्तम दान, समय, ताकत, शिक्षा, बुद्धि, विवेक, प्रभाव और अवसरों को भी दर्शाता है.
आपको जो भी दिया गया है उसके प्रति विश्वासयोग्य रहें. यह सोचकर कोई फायदा नहीं होगा कि आपको और दिया जाना चाहिये था. आपके पास जो भी है उसमें आपको सर्वोत्तम बनने के लिए बुलाया गया है.
विश्वासयोग्य बनने का मतलब है उन वरदानों का उपयोग करना जो परमेश्वर ने आपको दिया है. हम में से कई लोगों की इच्छा तीसरे दास के जैसे बनने की होती है, जिसने कहा, 'मैं डर गया था' (व.25). हम अपने वरदानों को छिपाते हैं क्योंकि हम असफलता से डरते हैं और यह कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचेंगे या कठिन परिश्रम और जिम्मेदारी लेने से बचने के लिए.
ऐसा कहा गया है कि, 'आप अपने जीवन में लगातार डरते रहने की सबसे बड़ी गलती कर सकते हैं.'
जिस दास को पाँच तोड़े मिले थे और जिसे दो तोड़े मिले थे उन दोनों को इसे गंवा देने का जोखिम था. विश्वास से कदम उठाएं, अपने वरदानों का उपयोग करें और असफलता का जोखिम लें.
वास्तव में यीशु कहते हैं, 'इनका उपयोग करो या इन्हें गंवा दो' (वव.28-30). आपके पास जो भी है यदि उसके साथ आप सर्वोत्तम करेंगे, तो परमेश्वर आपको और भी देंगे और कहेंगे, 'विश्वासयोग्य दास, तुमने बहुत अच्छा किया! तुम थोड़े में विश्वासयोग्य रहे; मैं तुम्हें बहुत सी चीजों का अधिकारी बनाऊँगा. आओ और अपने स्वामी के साथ खुशियाँ मनाओ!' (वव.21,23).
सबसे कमजोर और सबसे अंतिम को देखें ये सब यीशु के भेष में हैं
यीशु ने कहा है, 'तुम ने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया' (व.40). वह हम से कहते हैं कि उनके प्रति विश्वासयोग्यता हमारी दुनिया में सबसे कमजोर और सबसे जरूरतमंद लोगों के लिए हमारे द्वारा किये गए कार्यों से दर्शायी जाती है (वव.35-36; 42-43).
भूखे लोग
भूख से लाखों लोग मर रहे हैं. जब भी आप भूखों को खाना खिलाएंगे, आप यीशु से मिलेंगे. मदर टेरेसा ने कहा है, 'मर रहे अनचाहे और प्रेमरहित लोग – ये सब यीशु के भेष में हैं'
परदेशी
बेघर होना, शरणार्थी होना या अस्पताल में भर्ती होना जीवन के सबसे दर्दनाक अनुभव हैं. जब आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो 'अजनबी या परदेशी' हैं या जब आप बेघर लोगों को रहने का स्थान देते हैं और उन्हें अपने समाज के केन्द्र में आमंत्रित करते हैं, तब आप यीशु से मिलते हैं (वव.35ब,38).
कैदी
जितने भी कैदी हैं वे अक्सर 'अंतिम और तुच्छ' लोगों की श्रेणी में आते हैं. यीशु हमें उनकी कृपा दर्शाने और 'पापीयों' को अपनाने के लिए चुनौती देते हैं. हमें याद रखना जरूरी है कि हमें भी अपने पापों की क्षमा मिली है. कई कैदियों ने घोर अपराध किये हैं – पर फिर भी यीशु हमें उनसे प्यार करने के लिए कहते हैं और हमें उनसे प्यार करने के लिए बुलाते भी हैं.
कैदियों के पास जाना या उनका ख्याल करना और पूर्व-अपराधियों की सुरक्षा करना बड़े सौभाग्य की बात है. मुझे याद है कि बंदीगृह में सेवा करनेवाले पादरी कहा करते थे, कि जब वह पहली बार बंदीगृह में गए तो उन्होंने सोचा कि वह यीशु को साथ लेकर जाएंगे. जल्दी ही उन्होंने महसूस किया कि यीशु तो वहाँ पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने कहा फिर वह वहाँ पर यीशु से मिलने जाया करते थे.
इन सभी क्षेत्रों में यीशु कहते हैं कि, 'तुम ने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया ' (व.40). यीशु हम से कहते हैं कि जब वह महिमा में वापस आएंगे तब न्याय होगा (वव.31-33) और इसमें तब लोगों को अलग-अलग किया जाएगा जिससे वे अचंभित होंगे (व. 37,44). हम यीशु से कैसी प्रतिक्रिया करते हैं इसका परिणाम अनंत काल तक होगा. (व.30,46).
प्रभु, मेरी मदद कीजिये कि मैं विश्वासयोग्य बना रहूँ और उन वरदानों और क्षमतातों का उपयोग करूँ जो आपने मुझे दिया है. आपको धन्यवाद कि जब मैं आखिरी और निम्न श्रेणी के लोगों के पास जाता हूँ, तब मैं आपसे मुलाकात करता हूँ.
अय्यूब 40:3-42:17
अयूब की विश्वासयोग्यता
जब आप गर्भ में थे तब से परमेश्वर ने आपके लिए योजना बनाई है. अयूब के लिए भी उनके पास एक अच्छी योजना थी. आरंभ से ही उन्होंने अयूब के लिए पुनर्गठन और आशीष की योजना बनाई थी.
अयूब को उसकी विश्वासयोग्यता के कारण पूरे इतिहास में याद किया जाएगा. प्रेरित याकूब कहते हैं, 'तुम ने अय्यूब के धीरज के विषय में तो सुना ही है, और प्रभु की ओर से जो उसका प्रतिफल हुआ उसे भी जान लिया है, जिस से प्रभु की अत्यन्त करूणा और दया प्रगट होती है' (याकूब 5:11).
एक बार फिर परमेश्वर ने अयूब से कई प्रश्न पूछते हैं उसे यह एहसास दिलाने के लिए कि 'अयूब को यह सब जानकर बेहद आश्चर्य होगा' (अयूब 42:3ब). अयूब परमेश्वर की विश्वासयोग्यता पर भरोसा करता है, 'मैं जानता हूँ कि तू सब कुछ कर सकता है, और तेरी युक्तियों में से कोई रुक नहीं सकती' (व.2). यह एक आश्चर्यजनक वायदा है जब आपके जीवन में चीजें आपकी योजना के अनुसार नहीं होतीं. आपके लिए परमेश्वर की एक अच्छी योजना है और यह कभी विफल नहीं होगी.
परमेश्वर हमें परेशानी मुक्त जीवन नहीं देते. वह हमारे सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं देते. लेकिन वह हमें आश्वासन देते हैं कि दु:ख के समय में वह हमारे संग हैं.
अयूब उससे कहते हैं कि वह अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना करे जिसने उसे दु:खी किया था, नीचा दिखाया था, उस पर गलत दोष लगाया था, उसका न्याय किया था और उसकी निंदा की थी (व.7-8). अयूब उन्हें क्षमा करता है और उनके लिए प्रार्थना करने के द्वारा यह दर्शाता है कि उसने उन्हें पूरी तरह से क्षमा कर दिया है. जब उसने उनके लिए मध्यस्थी की प्रार्थना की, तब परमेश्वर ने अयूब द्वारा अपने दोस्तों के लिए की गई प्रार्थना को न केवल सुना बल्कि, 'परमेश्वर ने उसका सारा दु:ख दूर किया, और जितना अय्यूब का पहिले था, उसका दुगना यहोवा ने उसे दे दिया' (व.10).
जॉयस मेयर लिखती हैं कि, 'यदि आप चीजों को परमेश्वर की इच्छा के अनुसार करेंगे, तो वह आपकी परेशानी के मुकाबले आपको दोगुना देंगे.' 'और यहोवा ने अय्यूब के पिछले दिनों में उसको अगले दिनों से अधिक आशीष दी' (व.12). जैसा कि दाऊद के साथ हुआ था, परमेश्वर ने अपनी दया उस पर और उसके वंशज पर की (व.16).
दु:ख के समय में अयूब पर उसकी गंभीरता के विषय में दोष लगाया गया था (याकूब 5:10-11). शैतान को यकीन था कि वह दु:ख अयूब को परमेश्वर से दूर कर देगा. अयूब की दृढ़ता ने यह दर्शा दिया कि शैतान गलत था. कभी-कभी अयूब, अच्छे समय में और भयंकर परीक्षा के समय में निरंतर रूप से परमेश्वर की आराधना बेहद ईमानदारी से नहीं कर पाया.
उसकी दृढ़ता हमारे लिए उदाहरण है कि दु:ख के समय में कैसे प्रतिक्रिया की जानी चाहिये. जब उसने दृढ़ विश्वासयोग्यता के साथ प्रतिक्रिया की तो शैतान हार गया. अयूब 'मसीह' का एक प्रकार है. क्रूस पर दु:ख उठाते समय यीशु के द्वारा विश्वसनीय दृढ़ता के कारण, शैतान हमेशा के लिए पूरी तरह पराजित हो गया.
प्रभु, अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना करने में और अयूब की तरह दृढ़ बने रहने में मेरी मदद कीजिये.
Pippa Adds
पीपा विज्ञापन
मत्ती 25:14-30
पहली नजर में मुझे यह लेखांश जरा भी उचित नहीं लगा – उस व्यक्ति को और ज्यादा देना जिसके पास पहले से ही बहुत ज्यादा है. मुझे उस दास के लिए बुरा लगा जो अपने थोड़े का उपयोग करने के लिए डर गया था. मैं उसे संदर्भित कर सकता हूँ. मैं कई सभाओं में यह सोचते हुए बैठ चुका हूँ, कि कुछ विचारों और प्रार्थनाओं के बारे में कहना सही होगा या नहीं, लेकिन मैं उनके बारे में नहीं कहता, क्योंकि हो सकता है कि मैं गलत दिशा में जा रहा होऊँगा, या मैंने कुछ गलत समझ लिया होगा, जिसकी वजह से हमें बाद में विश्व में शांति के लिए प्रार्थना करनी पड़ सकती थी! क्या एक बुद्धु जैसे नहीं लगने की कोशिश करना, घमंड की बात है? यदि हम स्वभाव से ज्यादा सचेत और भयभीत हैं, तो हमें एक दूसरे को प्रोत्साहित करना चाहिये. मैं इस सच्चाई से प्रेरित हुआ कि मुझे कम तोड़ा नहीं चाहिये, जिसे वापस ले लिया जाएगा!
References
नोट्स:
जॉयस मेयर: एवरी डे लाइफ बाइबल, (फेथवर्ड्स2013) पन्ना 812
जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।
जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)
जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।
इस योजना के बारें में
![निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F23512%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
यह योजना एक वाचक को पुरे साल में प्रति दिन वचनों की परिपूर्णता में, पुराने नियम, नये नियम, भजनसंहिता और नीतिवचनोंको पढ़ने के सात सात ले चलती हैं ।
More
अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।. हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://alpha.org