30 दिनों के चमत्कारनमूना

30 दिनों के चमत्कार

दिन 3 का 30

दुष्टात्मा से ग्रस्त व्यक्ति को चंगा करना

यीशु ने जो सिखाया, उसे स्वयं भी किया। इसका वास्तव में अर्थ क्या है? वह व्यवस्था के शिक्षकों के विपरीत अधिकार के साथ आराधनालय में शिक्षा देता था। फिर उसने एक मनुष्य में से दुष्टात्मा को निकाल कर अपनी शिक्षा का अभ्यास भी किया। यह आश्चर्य की बात है कि वह दुष्टात्मा भली-भांति जानती थी कि यीशु का उद्देश्य क्या है, और उसने उसे स्पष्ट रूप से प्रकट भी कर दिया। क्या आप इसे समझ गए?उसने यीशु से पूछा कि क्या वह उन्हें नष्ट करने आया है। यीशु की सेवकाई का एक महत्वपूर्ण भाग शैतान के कार्यों को नष्ट करना था। यीशु ने अपने जीवन के उद्देश्य को आरंभ से अंत तक पूर्ण रूप से जीकर दिखाया। उसने अधिकार के साथ शिक्षा दी और फिर उसी अधिकार को प्रयोग करके लोगों को बन्धनों से छुड़ाया।

यदि आपने कभी अपने आप को मानसिक, आत्मिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप में पूर्ण रीति से दबा हुआ, कार्य करने में असमर्थ और अस्पष्टता से घिरा हुआ महसूस किया है, तो आप भली-भांति जानते हैं कि उन अदृश्य जंजीरों से मुक्त होना कितना मूल्यवान है, जो मानो आपको जकड़ कर नीचे दबाए हुए हैं। यीशु, हमारे मुक्तिदाता, के पास हमें हर उस बन्धन से छुड़ाने की पूर्ण सामर्थ्य है, जो हमें जकड़े हुए है और टूटा हुआ रखती है। परमेश्वर का पुत्र होने के नाते, उसके पास अंधकार की हर शक्ति पर पूर्ण अधिकार था, और आज भी वह शैतान पर जयवंत है। उसने यह सामर्थ्य अपने पास नहीं रखी, परन्तु हम में से प्रत्येक को सौंप दी, जिन्होंने मसीह को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार किया है। परमेश्वर की संतान और मसीह के साथ सह-उत्तराधिकारी होने के नाते, हमें स्वर्ग और पृथ्वी पर साँपों और बिच्छुओं को रौंदने और नरक की सभी शक्तियों पर विजय पाने का पूरा अधिकार है। क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? फिर भी, हम अक्सर अपने आप को असहाय और निर्बल पाते हैं क्योंकि हम उस अधिकार को भूल जाते हैं जो यीशु ने हमें तब दिया था जब हमने उसे अपने जीवन में स्वीकार किया था। यही अधिकार हमें शत्रु के उन प्रयासों पर विजयी होने में सक्षम बनाता है जो हमें पाप के अदृश्य परन्तु वास्तविक पिंजरों में बंद रखता है।

क्या आप यीशु की सारी शिक्षाओं का पालन करते हैं? क्या आप उस अधिकार के अनुसार चलते हैं जो उसने आपको परमेश्वर की संतान होने के नाते दिया है? क्या आप शत्रु द्वारा सीमित और टूटा हुआ जीवन जी रहे हैं? अब समय आ गया है कि आप परमेश्वर द्वारा दिए गए अधिकार में उठ खड़े हों और परमेश्वर की उस सामर्थ्य से, जो उसकी आत्मा के द्वारा आप में है, शत्रु को रौंद डालें।

इस योजना के बारें में

30 दिनों के चमत्कार

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in