30 दिनों के चमत्कारनमूना

30 दिनों के चमत्कार

दिन 4 का 30

पतरस की सास चंगी हो गई।

एक समय एक मज़ाक प्रचलित था, जिसमें कहा जाता था कि पतरस ने यीशु का इनकार इसलिए किया क्योंकि यीशु ने उसकी सास को चंगा कर दिया था। मज़ाक को एक ओर रखते हैं, यह एक अत्यंत साधारण, दैनिक जीवन से जुड़ा चमत्कार है जिसे हम अनदेखा कर सकते हैं या तुच्छ समझ सकते हैं। इस छोटे से प्रसंग की सुंदरता इस बात में है कि यीशु हमारे सामान्य जीवन में हम से कैसे मिलता है। वह पतरस के घर में प्रवेश करता है, और जब देखता है कि उसकी सास अस्वस्थ है, तो वह उसके पास जाकर उसे स्पर्श करता है और चंगा कर देता है।

आपके सामान्य, दैनिक जीवन में यीशु का आप से मिलना कैसा लगेगा? क्या आपने उसे अपने काम, अपने शरीर, अपने मन, अपने सबसे करीबी संबंधों, अपने सपनों और इच्छाओं को स्पर्श करने के लिए आमंत्रित किया है? यीशु हम से वहीं मिलता है जहाँ हम होते हैं। वह इस प्रतीक्षा में नहीं रहता है कि हम आत्मिक रूप से किसी ऊँचे स्तर पर पहुँचें, तभी वह हम से मिलेगा, परन्तु इम्माऊस के मार्ग पर चलने वाले उन दो पुरुषों के समान, वह हर दिन आपकी यात्रा के दौरान आप से मिलता है। जब हम उसके वचन या उसके मार्गों को समझने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं, तब वह हमारे लिए सहायता भेज सकता है, जैसे उसने उस कूशी राजमहल के अधिकारी की सहायता की थी, जिससे फिलिप्पुस ने सड़क के किनारे उसके रथ में मुलाकात की थी और उसे सुसमाचार सुनाया था।

यही हमारा परमेश्वर है, जो हमारे दैनिक जीवन में भव्यता और वैभव के बिना हम से मिलता है, और सामान्य चीज़ों को सुंदर बना देता है। चमत्कार की प्रतीक्षा में यह गलती न करें कि आप सामान्य जीवन में कार्य कर रहे परमेश्वर से चूक जाएँ। सामान्य जीवन भी महिमामय हो जाता है जब मसीह उसमें प्रवेश करता है और अपने हाथों से उसे स्पर्श करता है।

इस योजना के बारें में

30 दिनों के चमत्कार

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in